मुंबई, गुजरात व दिल्ली से इस बार खाली हाथ लौट रहे प्रवासी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ने से महाराष्ट्र गुजरात व दिल्ली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:53 PM (IST)
मुंबई, गुजरात व दिल्ली से इस बार खाली हाथ लौट रहे प्रवासी
मुंबई, गुजरात व दिल्ली से इस बार खाली हाथ लौट रहे प्रवासी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ने से महाराष्ट्र, गुजरात व दिल्ली आदि शहरों में रह रहे प्रवासियों की वापसी बढ़ गई है। घर वापसी कर रहे आप्रवासियों का कहना है कि वह इस बार खाली हाथ लौट रहे हैं। कुछ ने तो अपने परिचितों से उधार रुपये लेकर रिजर्वेशन कराया। लंबी दूरी की ट्रेनें आने पर रेलवे कर्मी भी अब यात्रियों के संपर्क में आने से बच रहे हैं।

रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बांद्रा-कानपुर, आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेनें आकर रुकीं। दोनों ट्रेनों से बड़ी तादात में यात्री उतरे। आगरा से आई ट्रेन में जनपद शाहजहांपुर के गांव कोला निवासी रामकिशन स्वजन सहित आए थे। उन्होंने बताया कि वह अहमदाबाद में रहकर काम करते थे। लॉकडाउन में छूट के बाद वह गत वर्ष वापस लौट गए थे, लेकिन इस बार धंधा ठीक नहीं चला और पैसे भी नहीं बचे। इस वजह से उन्हें मकान मालिक से रुपये उधार लेकर टिकट बुक करानी पड़ी। मुंबई के धारावी से आए हरदोई के पाली निवासी शादाब ने बताया कि वह लोग बर्फ बेचने का काम करते हैं। इससे उन्हें पहले अच्छी कमाई हो जाती थी, लेकिन इस बार धंधा अच्छा नहीं चला और मुंबई में व्यापार फिर ठप हो गया। उन्हें मजबूरन घर लौटना पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनें आने पर गेट पर तैनात रेलवे कर्मी भी अलग हट जाते हैं। उप मुख्य टिकट निरीक्षक सीएल पंडित ने बताया कि कोरोना के कारण ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों से गेट पर टिकट संग्रह करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। वह केवल प्लेटफार्म पर जाने वाले यात्रियों की टिकट चेक करेंगे। बाहर से आने वाले किसी भी यात्री के संपर्क में न आने के निर्देश हैं। प्रवासियों का नहीं हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन पर तैनात की गई आशा बहू राधा देवी आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन आने के दौरान मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें थर्मल स्कैनर नहीं मिला है। रेलवे कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को दिन में कुछ देर के लिए कोरोना जांच करने टीम आई थी। कुछ रेल कर्मियों ने अपना चेकअप कराया, इसके बाद टीम वापस लौट गई। यात्रियों को ट्रेन तक छोड़ने नहीं जा सकेंगे स्वजन

कोरोना का हमला तेज होने से रेलवे और सतर्क हो गई है। प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई। यात्रियों के स्वजन को प्लेटफार्म पर जाने से रोका जा रहा है। जिससे अब लोगों को स्वयं अपना लगेज उठाकर ट्रेन तक जाना पड़ रहा है।

ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद रेलवे ने टिकट चेक करने के बाद ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी थी। बड़ी तादाद में यात्रियों को छोड़ने और रिसीव करने के लिए स्वजन व रिश्तेदार प्लेटफार्म तक जा रहे थे। यह लोग प्लेटफार्म टिकट खरीद लेते थे, जिससे उन्हें रोक पाना मुश्किल था। इसी के चलते रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट जारी करना बंद कर दिया। अब यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। शनिवार को जम्मू, पठानकोट आदि के लिए कराए गए 33 रिजर्वेशन निरस्त कराए गए, जिससे रेलवे को 19160 रुपये की वापसी करनी पड़ी। वाणिज्य अधीक्षक सीपी पटेल ने बताया कि बांद्रा, गुजरात आदि प्रांतों में जाने वाली ट्रेनों में अब रिजर्वेशन मिल रहा है, जबकि इन प्रांतों से आने वाली ट्रेनें फुल चल रही हैं। टूंडला पैसेंजर पर गिरी लॉकडाउन की गाज

टूंडला-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन पर फिर से लॉकडाउन की गाज गिर गई है। यह ट्रेन रविवार को निरस्त रहेगी। स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र शाक्य ने बताया कि कोरोना के चलते रविवार को उक्त ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी