करोड़ों खर्च, फिर भी बच्चों को नसीब होगी टाट-पट्टी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद परिषदीय विद्यालयों में हर वर्ष बच्चों की मूलभूत सुविधाओं के नाम पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:11 AM (IST)
करोड़ों खर्च, फिर भी बच्चों को नसीब होगी टाट-पट्टी
करोड़ों खर्च, फिर भी बच्चों को नसीब होगी टाट-पट्टी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में हर वर्ष बच्चों की मूलभूत सुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन जिले में अभी भी करीब 70 फीसद स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर तक नहीं है। वर्ष 2017-18 व 2019-20 में फर्नीचर के लिए बजट मिला। इसके बावजूद अभी भी 1200 से ज्यादा स्कूलों के बच्चों को टाट-पट्टी पर ही बैठना पड़ेगा।

जिले में 1290 उच्च प्राथमिक व 565 प्राथमिक विद्यालय हैं। अधिकांश स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर ही नहीं हैं। वर्ष 2017-18 में 110 स्कूलों के लिए करीब 1.71 करोड़ का बजट मिला था, जिसमें प्रति विद्यालय 1.56 लाख की लागत से फर्नीचर खरीदे गए थे। नगर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय रंगसाजान व उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़ समेत अन्य स्कूलों में भी फर्नीचर की खरीद हुई थी। इसके बाद वर्ष 2019-20 में अवस्थित न्याय पंचायत संसाधन केंद्र कक्षा-कक्ष के लिए 87 स्कूलों में फर्नीचर के लिए करीब 69.60 लाख का बजट मिला था। एक विद्यालय में 80 हजार की लागत से फर्नीचर की खरीद की गई, करीब डेढ़ साल से कायाकल्प योजना के तहत भी स्कूलों में करोड़ों रुपये खर्च कर विकास कार्य चल रहे हैं। इनमें स्कूलों में फर्नीचर भी खरीदा जाना है, लेकिन अधिकतर स्कूलों में कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्य ही अधूरे पड़े हैं। डीसी निर्माण दिलीप राजपूत ने बताया कि करीब 350 परिषदीय विद्यालयों में ही अभी फर्नीचर है।

chat bot
आपका साथी