कंपिल में कोरोना की दस्तक, स्वजन होम क्वारंटाइन

संवाद सूत्र कंपिल कोरोना वायरस ने अब क्षेत्र के गांव में भी दस्तक दे दी है। सिवारा मुकुट अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:10 AM (IST)
कंपिल में कोरोना की दस्तक, स्वजन होम क्वारंटाइन
कंपिल में कोरोना की दस्तक, स्वजन होम क्वारंटाइन

संवाद सूत्र, कंपिल : कोरोना वायरस ने अब क्षेत्र के गांव में भी दस्तक दे दी है। सिवारा मुकुट और गंगपुर में चार मरीज मिलने से हलचल मच गई है। इन दोनों गांव के कंटेनमेंट जोन में आ जाने से दुकाने बंद कराई जाएगी। वहीं 250 मीटर के दायरे में आए घरों में जाकर स्वास्थ्य टीम जांच करेंगी।

लॉकडाउन में छूट मिलने पर घर लौट रहे प्रवासी मजदूर अपने स्वजनों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। गांव के लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। इस ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान नही जा रहा है। गौरतलब है कि तीन जून को युवक पत्नी और बच्चों और भाई बहन के साथ गांव आया था। कई घंटे रुकने के बाद यह लोग जांच कराने क्वॉरंटाइन सेंटर गए थे। वहां से युवक को रोककर उसके स्वजनों को घर भेज दिया गया था। शुक्रवार सुबह जब युवक और उसकी बहन के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो सभी को क्वॉरंटाइन सेंटर लाया गया। यही हाल गांव गंगपुर में हुआ, यहां पर युवक स्वजनों के साथ बगैर जांच कराए पहुंच गया। जब जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव आया। इसके बाद उसके स्वजनों को घर से न निकलने की हिदायत देकर मकान के बाहर तार लगा दिया गया। ताकि यह लोग घर से बाहर न निकल सकें।

chat bot
आपका साथी