एडेड कालेजों में लगे कंप्यूटर व जनरेटर हो रहे कबाड़

एडेड कालेजों में लगे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 May 2022 04:01 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2022 04:01 AM (IST)
एडेड कालेजों में लगे कंप्यूटर व जनरेटर हो रहे कबाड़
एडेड कालेजों में लगे कंप्यूटर व जनरेटर हो रहे कबाड़

एडेड कालेजों में लगे कंप्यूटर व जनरेटर हो रहे कबाड़

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (एडेड कालेज) में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य होने जा रही है, लेकिन जनपद में इन कालेजों में वर्ष 2005-06 में बनाई गईं कंप्यूटर लैब अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुकी हैं। देखरेख के अभाव में कंप्यूटर व प्रिंटर कबाड़ हो रहे हैं। जनपद के 55 एडेड कालेजों में कंप्यूटर लैब हैं। विगत 16 सालों से विभाग ने भी इन कंप्यूटर लैब की कोई सुध नहीं ली। अब जब शासन ने कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य करने के आदेश देते हुए कंप्यूटर लैबों की सूचना मांगी है तो विभागीय अधिकारी चेते हैं।

वर्ष 2005-06 में इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नालाजी (आइसीटी) योजना के तहत जनपद के 55 एडेड कालेजों में कंप्यूटर प्रयोगशालाएं खोली गई थीं। लैब में दस कंप्यूटर, एक प्रिंटर, गैस वाला जनरेटर, कुर्सी-मेज व वेब कैमरा लगवाए गए थे। एक निजी कंपनी को जनपद में कंप्यूटर लैब स्थापित करने का ठेका दिया गया था। कंपनी को ही दस साल तक कंप्यूटर लैब चलाने की जिम्मेदारी मिली थी। कंपनी ने ठेका पर एक कंप्यूटर आपरेटर की तैनाती कर प्रशिक्षण शुरू कराया था। छात्रों के लिए कंप्यूटर क्लास भी अनिवार्य हुई थी। 2015 में अनुबंध खत्म होने के बाद दोबारा लैब चालू नहीं हो सकीं। मौजूदा समय में देखरेख के अभाव में एडेड कालेजों में कंप्यूटर व प्रिंटर धूल फांक रहे हैं। रामानंद बालक इंटर कालेज की लैब में कंप्यूटर अस्त-व्यस्त तरीके से जमीन पर रखे थे। प्रिंटर में धूल जमी थी। जनरेटर भी खराब था। यही हाल भारतीय पाठशाला इंटर कालेज का था। जनरेटर स्टाफ रूम में रखा था तो कंप्यूटर अव्यवस्थित तरीके से रखे थे। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि पहले लैब में जूनियर क्लास तक के बच्चे कंप्यूटर सीखते थे। वर्ष 2010-12 में कालेज को कंप्यूटर की मान्यता भी मिल गई। कंप्यूटर शिक्षक न होने से लैब ज्यादातर बंद ही रहती है। विभाग ने लैब की सूचना मांगी थी, जो भिजवा दी गई है।

----------------

इन कालेजों में खुलीं कंप्यूटर प्रयोगशालाएं

भारतीय पाठशाला इंटर कालेज, क्रिश्चियन इंटर कालेज, रखा इंटर कालेज फतेहगढ़, सिटी मिशन गर्ल्स इंटर कालेज, रामानंद बालक व बालिका इंटर कालेज, रस्तोगी इंटर कालेज, कनौडिया इंटर कालेज, टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद, फिरोज गांधी इंटर कालेज, मोहनलाल शुक्ल इंटर कालेज, डीपीवीपी इंटर कालेज, आदर्श जनता इंटर कालेज फतेहगढ़, एनएकेपी इंटर कालेज, मेजर शिवदयाल सिंह इंटर कालेज मोहम्मदाबाद और पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज जरारी समेत 55 एडेड कालेजों में कंप्यूटर लैब हैं।

-------

प्रधानाचार्यों के साथ करेंगे बैठक

‘17 साल पहले लगे कंप्यूटर खराब होना स्वाभाविक है। लैबों की सूचना मांगी गई हैं। जल्द ही इस संबंध में जिन एडेड कालेजों में कंप्यूटर लैब स्थापित हैं, उनके प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में लैब को दुरुस्त किए जाने पर प्रधानाचार्यों से बातचीत होगी। प्रयास रहेगा कि इसी लैब को दुरुस्त करवाया जाए।’

- डा. आदर्श त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी