58 सेंटर पर 6362 लोगों ने कराया टीकाकरण

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जनपद में गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए 58 सेंटर बनाए गए। यहां प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:50 PM (IST)
58 सेंटर पर 6362 लोगों ने कराया टीकाकरण
58 सेंटर पर 6362 लोगों ने कराया टीकाकरण

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जनपद में गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए 58 सेंटर बनाए गए। यहां पर 6362 लोगों ने टीकाकरण कराया। कुछ जगहों पर लक्ष्य के सापेक्ष अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

गांव में टीकाकरण के लिए 200-200 लोगों का लक्ष्य रखा गया था। गांव बिहार में 372, कैटहा में 308, रजपालपुर में 262, सिधौली में 253, महलई में 250, बसेली में 245, रुप नगर में 240, पहाड़पुर में 221 लोगों ने पहुंचकर टीकाकरण कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रभात वर्मा ने बताया कि जनपद में 6362 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

सात ग्राम पंचायत में 1493 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

संवाद सूत्र, कमालगंज : ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सात ग्राम पंचायत में गुरुवार को 1493 ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

ब्लाक की न्याय पंचायत कतरौली पट्टी की सात ग्राम पंचायतों में 1493 लोगों ने टीका लगवाया। दो दिन में इन ग्राम पंचायतों में कुल 2922 लोगों के टीकाकरण हुआ। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे अभियान में ग्राम पंचायत कतरौली पट्टी में 308, कैंटहा में 308 ,बझेरा मालिकपट्टी में 165, सिधौली में 253, पैगूपुर में 96, पूरनपुर में 165, सदरियापुर में 198 लोगों के टीका लगाया। खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल ने निरीक्षण कर गांव वालों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।

713 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, नवाबगंज : सीएचसी में लगाए गए बूथ पर गुरुवार शाम तक 41 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। गांव कड़ियूली में 195, गांव पहाड़पुर में 217 व रजपालपुर बूथ पर 260 लोगों का टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी