34 हुए स्वस्थ, 10 और निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमितों का ग्राफ जिले में बढ़ता ही जा रहा है। रवि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 05:58 PM (IST)
34 हुए स्वस्थ, 10 और निकले कोरोना पॉजिटिव
34 हुए स्वस्थ, 10 और निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमितों का ग्राफ जिले में बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 10 और लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें एक दंपती, दो भाई और बालक भी शामिल हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज चौराहा के दो भाई कोरोना पॉजिटिव जरदोजी व्यापारी के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। इसके अलावा शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला दलमीर खां निवासी युवक भी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के कुइंयाबूट निवासी तीन वर्षीय बालक, कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव कतरौली पट्टी निवासी दंपती, गांधी नगर भटपुरा निवासी पांच वर्षीय बालक, कंपिल थाना क्षेत्र के लोधीपुरा निवासी युवक, शिवारा मुकुट निवासी महिला और हमीरपुर निवासी युवक कोरोना संक्रमित निकला। दंपती दो भतीजे और छोटे भाई की पत्नी के साथ 10 जून को दिल्ली से घर आए थे। 11 जून को सैंपल देने के बाद यह लोग घर आ गए थे। तीन वर्षीय बालक का सेंपल लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लिया गया था। गांधी नगर भटपुरा निवासी बालक राजस्थान से घर आया था। हमीरपुर निवासी युवक हरियाणा से आया था। हालांकि वह कंपिल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में था। लोधीपुरा निवासी युवक दिल्ली से आया था। दो बालक और युवक को एल-2 अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में और अन्य को बरौन एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब जिले में 71 संक्रमित मरीज हो गए हैं। हालांकि इनमें 34 लोग ठीक होकर घर आ चुके हैं। इस समय 37 मरीज एक्टिव हैं। ट्रू नॉट मशीन से पॉजिटिव पाए जाने पर युवक सैफई रेफर

शहर कोतवाली के मोहल्ला बिर्राबाग कादरीगेट निवासी 22 वर्षीय युवक हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने शनिवार को लोहिया अस्पताल पहुंचा था। यहां पर उसका ट्रूनॉट मशीन से सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद दोबारा सैंपल लेने के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर महिला रेफर

लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे तिर्वा मेडिकल कालेज एल-2 अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वह शमसाबाद थाना क्षेत्र के सरपारपुर की निवासी है। 13 जून को उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।

chat bot
आपका साथी