301 नवनियुक्त शिक्षकों ने कार्यभार किया ग्रहण

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद 69000 शिक्षक भर्ती के तहत 738 में 301 नवनियुक्त शिक्षकों को का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 10:11 PM (IST)
301 नवनियुक्त शिक्षकों ने कार्यभार किया ग्रहण
301 नवनियुक्त शिक्षकों ने कार्यभार किया ग्रहण

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 69,000 शिक्षक भर्ती के तहत 738 में 301 नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करा दिया गया। कार्यभार ग्रहण करने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में भीड़ उमड़ी। स्वास्थ्य व चरित्र प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण होने पर कई नवनियुक्त शिक्षकों को वापस भी किया गया। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन होते भी नहीं दिखा।

बीते दिनों स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में 738 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। सोमवार को सुबह से ही कार्यभार ग्रहण करने का आवेदन भरने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों का बीएसए कार्यालय में पहुंचना शुरू हो गया। आवेदन पत्र के साथ शिक्षकों को स्वास्थ्य व चरित्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य किया गया था। इसके साथ ही नियुक्ति पत्र की छाया प्रति, वोटर आइडी, पैनकार्ड व शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति लाए जाने को कहा गया था। आवेदन फार्म जमा करने को महिला व पुरुष के दो काउंटर लगे थे। नवनियुक्त शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय परिसर में बैठकर कार्यभार ग्रहण करने का प्रार्थना पत्र भरा। इस दौरान कुछ शिक्षकों के चरित्र व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण मिले तो उनका आवेदन पत्र जमा नहीं किया गया। उन्होंने बीएसए लालजी यादव व फार्म जमा कर रहे लिपिक सुरेंद्रनाथ अवस्थी से गुहार भी लगाई, लेकिन उनके फार्म जमा नहीं किए गए। बीएसए ने कहा कि त्रुटि ठीक कराने के बाद ही फार्म जमा किए जाएंगे। वहीं बीएसए के निर्देश के बावजूद बीएसए कार्यालय परिसर में कोविड-19 के नियमों का पालन होते नहीं दिखा। करीब 301 नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करा दिया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के लिए 14 दिसंबर तक का समय है। शिक्षक किसी भी दिन कार्यालय आकर ज्वाइन कर सकता है। शासन के निर्देश पर विद्यालय आवंटन की कार्रवाई की जाएगी। लालजी यादव, बीएसए

chat bot
आपका साथी