2757 छात्रों ने दी डीएलएड परीक्षा, 130 ने किनारा किया

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को डिप्लोमा ऑफ एलीमेंट्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 10:50 PM (IST)
2757 छात्रों ने दी डीएलएड परीक्षा, 130 ने किनारा किया
2757 छात्रों ने दी डीएलएड परीक्षा, 130 ने किनारा किया

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को डिप्लोमा ऑफ एलीमेंट्री एजूकेशन की परीक्षा शुरू हुई। कुल 2887 छात्रों में 2757 ही परीक्षा में शामिल हुए। 130 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। सभी केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। केंद्रों के गेट पर लाइन लगवाकर परीक्षार्थियों की तलाशी हुई। परीक्षा कक्षों में तलाशी अभियान चलता रहा।

प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक प्रथम प्रश्नपत्र बाल विकास का पेपर चला। दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से द्वितीय प्रश्नपत्र शिक्षण अधिगम के सिद्धांत की परीक्षा हुई। जीजीआइसी में 600 में 27, क्रिश्चियन कालेज में 500 में 14, भारतीय पाठशाला में 600 में 26, जीआइसी फर्रुखाबाद में 500 में 14, एनएकेपी में 399 में 29 व रस्तोगी कालेज परीक्षा केंद्र में 288 में 20 छात्र अनुपस्थित रहे। पहली बार डीएलएड छात्रों को सख्त माहौल में परीक्षा देनी पड़ी।

तलाशी को तेजतर्रार महिला शिक्षक बुलाई गईं

डीएलएड परीक्षार्थियों में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। इसको देखते हुए बालिका इंटर कालेजों से छात्राओं की तलाशी को तेजतर्रार शिक्षिकाएं परीक्षा केंद्रों पर बुलाई गईं। क्रिश्चियन इंटर कालेज केंद्र पर रखा बालिका इंटर कालेज की वीना एडवर्ड, सत्येंद्र ¨सह, संतोष दुबे व अनुराग मल के आंतरिक सचलदल ने गेट पर व कमरों में तलाशी ली। प्रधानाचार्य सोलोमन दयाल ने नेतृत्व किया। जीजीआइसी में केंद्र व्यवस्थापक राम¨सह वर्मा, जीआइसी में एचपी मिश्रा, भारतीय पाठशाला में दिनेश वर्मा, एनएकेपी में इंदू मिश्रा व रस्तोगी कालेज में संतोष त्रिपाठी के निर्देशन में तलाशी का क्रम चलता रहा। नकल न मिलने से परेशान रहे परीक्षार्थी

डीएलएड कालेजों के बजाय अनुदानित इंटर कालेजों को केंद्र बनाने से नकल के मंसूबे टूट गए। कई छात्र परीक्षा के दौरान हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। डायट प्राचार्य ने संकलित किए बंडल

डायट प्रचार्य विजय पाल यादव व राजेश यादव की टीम ने परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्रों पर जाकर उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल प्राप्त किए। रोजाना परीक्षा से पूर्व कोषागार से पेपर केंद्रों पर पहुंचाए जाएंगे। प्रवेश पत्रों पर हुई वसूली

उपस्थिति कम होने के नाम पर कुछ डीएलएड कालेजों में छात्रों से वसूली कर प्रवेशपत्र दिए गए। छात्रों से 10 से 20 हजार तक वसूले गए। नहीं पहुंचा पुलिस बल

केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा के दौरान पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ कोतवाली को सूचना भेजी थी। राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित कुछ केंद्रों पर पुलिस बल नहीं पहुंचा।

chat bot
आपका साथी