एक संक्रमित निकलने पर 20 घर आएंगे कंटेनमेंट जोन में

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी तो शासन भी गंभीर हो गया। इस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:34 PM (IST)
एक संक्रमित निकलने पर 20 घर आएंगे कंटेनमेंट जोन में
एक संक्रमित निकलने पर 20 घर आएंगे कंटेनमेंट जोन में

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी तो शासन भी गंभीर हो गया। इस बार कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए नए नियम बनाए गए हैं। अब एक संक्रमित निकलने पर 25 मीटर के दायरे में 20 घर और एक से अधिक संक्रमित निकलने पर 50 मीटर के दायरे में 60 घर कंटेनमेंट जोन में शामिल किए जाएंगे।

होली के बाद से संक्रमण ने अपनी रफ्तार में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। संक्रमण को काबू करने के लिए शासन ने कंटेनमेंट जाने बनाने के लिए नए नियम बनाए हैं। इन नियमों में जहां पर एक संक्रमित निकलेगा तो वहां पर 20 घर लिए जाएंगे। जब कि इससे अधिक होने पर 60 घर कंटेनमेंट जोन में रखे जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आने वालों में अगर किसी को बुखार, खांसी और बुखार की शिकायत होगी तो चिह्नित कर उनकी कोविड जांच कराई जाएगी। अंतिम रिपोर्ट की तिथि के 14 दिन तक रहेगा कंटेनमेंट जोन

अंतिम पॉजिटिव केस के सैंपल लेने की तिथि से 14 दिन तक संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन रहेगा। यदि अंतिम पॉजिटिव केस के सैंपल लेने की तिथि से 14 दिनों तक कोई केस संबंधित जगह पर नहीं निकलता है तो उस जगह का कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया जाएगा। डीएम और एसपी कार्यालय को दी जाएगी जानकारी

कंटेनमेंट जोन बनाने की जानकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रतिदिन दी जाएगी। ताकि कंटेनमेंट जोन की समीक्षा की जा सके। आज बने नौ कंटेनमेंट जोन, संख्या हुई 40

संक्रमित के निकलने पर बुधवार को नए नौ कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें शहर के खड़ियाई, साहबगंज नरायण दास, गणेश प्रसाद स्ट्रीट के अलावा गांव बुढ़नपुर, जिजौटा, कतरौली पट्टी, विकास नगर, आइडीबीआई बैंक, जसूपुर गढि़या शामिल हैं। जब कि सिविल लाइन फूस बंगला, नेकपुर चौरासी, सधवाड़ा, पुलिस लाइन के आवास संख्या 12, हाथीखाना, बजरिया, शिवाजी पार्क आवास विकास कालोनी, गंगानगर कालोनी, कादरीगेट पुलिस चौकी के पास, कमालुद्दीनपुर, राजेपुर निकट बालिका इंटर कालेज, कोला सोता, शिवाजी कालोनी नेकपुर कला, मेरापुर, सधवाड़ा कायमगंज, ग्रानगंज, राजीव नगर, जेएनवी रोड, गाड़ी खाना, रामलीला मैदान, पुलमंडी फतेहगढ़, नवदिया देवी मंदिर, सैनिक कालोनी नगला दीना, एमआइजी आवास विकास, बदनपुर, नवदिया, नगला जसू, रजीपुर, गुडेरा, रतनपुर रमौवा आदि बनाए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी