जमीन पर नहीं बैठेगा एक भी छात्र

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बोर्ड परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी जमीन पर नहीं बैठेगा। परीक्षा केंद

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:01 AM (IST)
जमीन पर नहीं बैठेगा एक भी छात्र
जमीन पर नहीं बैठेगा एक भी छात्र

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बोर्ड परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी जमीन पर नहीं बैठेगा। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की संख्या के अनुरूप फर्नीचर, पेयजल व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगी। प्रधानाचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

हाईस्कूल इंटरमीडिएट के 48 हजार परीक्षार्थियों के लिए 97 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा से पूर्व सभी केंद्रों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने होंगे। केंद्र पर किसी परीक्षार्थी को दरी या टाट-फट्टी पर बिठाकर परीक्षा नहीं दिलाई जाएगी। यूपी बोर्ड सचिव के निर्देश आते ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों से कहा है कि परीक्षार्थी संख्या के आधार पर फर्नीचर की व्यवस्था पहले ही कर ली जाए। प्रधानाचार्यों से प्रमाण पत्र लिया जा सकता है कि उनके विद्यालय में फर्नीचर, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी