पानी की बर्बादी पर बिफरे

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : पुलिस लाइन निरीक्षण में आईजी जकी अहमद को बुधवार सुबह आरटीसी बैरिक के स

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 06:26 PM (IST)
पानी की बर्बादी पर बिफरे

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : पुलिस लाइन निरीक्षण में आईजी जकी अहमद को बुधवार सुबह आरटीसी बैरिक के सामने स्नानागार की टंकी से पानी रिसता मिला। इस पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने एसपी से कहा कि कहीं तो टंकिया खाली पड़ी हैं, तो कहीं पानी की बर्बादी हो रही है। यह सब ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में बूंद बूंद पानी के लिए समस्या है और यहां पानी की बर्बादी की जा रही है।

आईजी बोले, क्या मेरी गिरफ्तारी हुई है

पुलिस महानिरीक्षक जब जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे तो गेट पर लगे नोटिस बोर्ड को देखकर ठिठक गये। जिस बोर्ड पर अपराधियों की गिरफ्तारी का विवरण लिखा जाता है। उस बोर्ड पर लिखा था कि आज आईजी जकी अहमद निरीक्षण करेंगे। यह देख आईजी ने रेडियो निरीक्षक एमके दुबे से कहा कि क्या मेरी गिरफ्तारी हुई है, जो सूचना बोर्ड पर लिख दी गई है। इस पर रेडिया निरीक्षक चुप्पी साध गये।

साहब वाहन नहीं है, समय से कैसे पहुंचे

निरीक्षण के दौरान सामने से गुजरे आईजी फील्ड यूनिट नहीं गये। उन्होंने वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके कुरील को अपने पास बुला लिया। उनसे पूछा कि आपको कितनी घटनाओं में कामयाबी मिली है। इस पर कुरील ने जवाब दिया कि यहां घटनास्थल पर येलो टेप का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। उनके पास वाहन न होने से मौके पर पहुंचने में काफी देर हो जाती है।

रंगरूट घायल

परेड के दौरान रायफल बट लगने से रंगरूट राजेश घायल हो गया। प्रतिसार निरीक्षक राजाराम चौधरी ने बताया कि राजेश परेड समाप्ति के दौरान साथी रंगरूट की रायफल की बट लगने से घायल हो गया। उसका लोहिया अस्पताल में उपचार व मेडिकल परीक्षण कराया गया।

chat bot
आपका साथी