रेलवे स्टेशन पर घूम रहे 13 लोग गिरफ्तार, यात्रियों के लगेज बैग खंगाले

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद रोक के बावजूद रेलवे स्टेशनों पर लोग बेवजह घूमने पहुंच रहे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:50 PM (IST)
रेलवे स्टेशन पर घूम रहे 13 लोग गिरफ्तार, यात्रियों के लगेज बैग खंगाले
रेलवे स्टेशन पर घूम रहे 13 लोग गिरफ्तार, यात्रियों के लगेज बैग खंगाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रोक के बावजूद रेलवे स्टेशनों पर लोग बेवजह घूमने पहुंच रहे हैं। आरपीएफ ने मंगलवार को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर चेकिग अभियान चलाकर 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया। जुर्माना जमा करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह यादव के नेतृत्व में टीम ने चेकिग अभियान चलाया। जिसमें ट्रेनों में पायदान पर खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी शिकंजा कसा गया। अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी ने यात्रियों को समझाया कि वह निर्धारित समय पर रिजर्वेशन टिकट व पहचानपत्र साथ लेकर ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करें। बेवजह घूमते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रेन के आने के समय से आधा घंटा पहले ही यात्रियों को स्टेशन पर आने की हिदायत दी गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने में 13 लोगों का चालान किया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार के समक्ष सभी आरोपित पेश किए गए।

chat bot
आपका साथी