शादी में डांस पर विवाद, तमंचे लहराए

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : शहर के मोहल्ला बढ़पुर स्थित खुशहाली गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात विवाह

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 05:19 PM (IST)
शादी में डांस पर विवाद, तमंचे लहराए

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : शहर के मोहल्ला बढ़पुर स्थित खुशहाली गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात विवाह समारोह चल रहा था। मोहल्ले के ही कुछ युवक डीजे पर डांस को लेकर आपस में भिड़ गये। हाथापाई के बीच हंगामा शुरू हो गया। कुछ युवकों ने तमंचे निकाल लिये। इससे महिलाएं व बच्चे भाग खड़े हुए। विवाद बढ़ने पर पुलिस कंट्रोल रूम को फायरिंग की सूचना दी गई। कंट्रोल रूम से वायरलेस पर संदेश प्रसारित किया गया। इसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व आवास विकास चौकी प्रभारी डेढ़छैल कुमार फोर्स के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे। पुलिस देखकर युवक मौके से भाग गये। पुलिस ने तमंचा लहराने के आरोपी युवक के घर छापा मारा। युवक के न मिलने पर उसके पिता व भाई को पकड़कर कोतवाली लाया गया। शनिवार दोपहर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी ¨सह यादव ने बताया कि फायरिंग की बात गलत है। तमंचा निकलने की शिकायत मिली थी। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी