गंगा में डूबे जीजा-साले

शमसाबाद (फर्रुखाबाद), संवाद सूत्र : गंगा दशहरा पर गुरुवार सुबह गांव खुड़नाखार धमगवां निवासी रामनरेश ज

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 07:25 PM (IST)
गंगा में डूबे जीजा-साले

शमसाबाद (फर्रुखाबाद), संवाद सूत्र : गंगा दशहरा पर गुरुवार सुबह गांव खुड़नाखार धमगवां निवासी रामनरेश जाटव का पुत्र राजन (20) अपने बड़े भाई संजय के साले विजय लक्ष्मण(15) संग ढाईघाट पर स्नान करने पहुंचा। उनके साथ गांव के अन्य लोग भी आए थे। गंगा में नहाते हुए अचानक विजय लक्ष्मण गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में राजन भी गहराई में उतर गया। देखते ही देखते दोनों जीजा और साले पानी में समा गए। घाट पर लोगों ने शोर मचाया। चीखपुकार सुनकर मौके पर मौजूद एसडीएम कायमगंज बीडी वर्मा और सीओ एके रावत ने गोताखोरों को गंगा में उतारा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। हादसे का पता चलते ही युवकों के घरों में कोहराम मच गया। रामनरेश के चार पुत्रों में राजन सबसे छोटा था, जबकि विजय लक्ष्मण कन्नौज के तालग्राम थानाक्षेत्र के गांव किश्तिया निवासी वीरेंद्र का बेटा था। वह एक सप्ताह पूर्व बहन स्वाती की ससुराल घूमने आया था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया। परिजनों ने गोताखोरों पर रुपये लेने का आरोप लगाया। एसडीएम बीडी वर्मा ने बताया कि रुपये लेने की बात किसी ने नहीं बताई है। प्रशासन की ओर से गोताखोर लगाये गए थे। उन्होंने ही शव निकाले हैं। रुपये लेने का आरोप गलत है। थानाध्यक्ष प्रदीप यादव, एसओ मिर्जापुर बृजकिशोर फोर्स के साथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी