अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई नोकझोंक

कायमगंज, संवाद सहयोगी : नगर के पुलगालिब तिराहा स्थित जेसीज छायागृह के पास नगरपालिका ने शौचालय बनाने

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 06:02 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई नोकझोंक

कायमगंज, संवाद सहयोगी : नगर के पुलगालिब तिराहा स्थित जेसीज छायागृह के पास नगरपालिका ने शौचालय बनाने की योजना बनायी। वहां खोखा की दुकानें हैं। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेमचन्द्र गंगवार पुलिस फोर्स के साथ दोपहर में उन खोखा दुकानों को हटाने पहुंचे। दुकानदार मायादेवी बिफर गयीं। कहा कि लाइन में कई खोखा दुकानें हैं। उनकी व रजत की दुकान ही क्यों हटाई जा रहीं हैं। जबकि इसके पास ही खुशनूद, सिराज, रामराज आदि की भी दुकानें हैं। इस पर अधिशासी अधिकारी से कुछ देर नोकझोंक हुई और अतिक्रमण नहीं हटा सके। कहा गया कि मार्ग पीडब्लूडी का है, तो नगरपालिका अतिक्रमण कैसे हटा रही है। बाद में ईओ ने कहा कि उस लाइन की सभी अस्थायी दुकानें हटायी जायेंगी। संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपना सामान निकाल लें। अन्यथा जेसीबी से दुकानें हटा दी जायेंगी। वहीं पटरी दुकानदारों का कहना है कि वह वर्षों से यहां बैठकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं। नगरपालिका ने उजाड़ दिया तो वह अपने परिवारों का भरण पोषण कैसे करेंगे।

chat bot
आपका साथी