बीएड प्रथम वर्ष के 122 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

बीएड व एमएड की परीक्षा में अधिकतर अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। डीएन डिग्री कालेज व भारतीय महाविद्यालय में हुई परीक्षा में बीएड प्रथम वर्ष के 122 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:23 AM (IST)
बीएड प्रथम वर्ष के 122 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
बीएड प्रथम वर्ष के 122 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बीएड व एमएड की परीक्षा में अधिकतर अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। डीएन डिग्री कॉलेज व भारतीय महाविद्यालय में हुई परीक्षा में बीएड प्रथम वर्ष के 122 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए।

डीएन व भारतीय महाविद्यालय में करीब एक पखवारे से बीएड व एमएड की परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन अधिकतर अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को डीएन डिग्री कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष में 233 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, पर 64 अभ्यर्थी नहीं आए। सचल दल में शामिल डॉ. गुलाब सिंह बघेल, विनय बाथम, आशुतोष त्रिपाठी और श्रवण कुमार ने कक्षों में पहुंचकर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों की तलाशी ली, लेकिन कोई नकलची नहीं मिला। प्राचार्य डॉ. मुकेश सिंह राठौर ने बताया कि 64 अभ्यर्थियों ने बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा छोड़ दी। उनका कहना था कि सख्ती के चलते अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। उधर, भारतीय महाविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष में 168 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 110 ही आए। प्राचार्य डॉ. रमन प्रकाश ने बताया कि 58 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

chat bot
आपका साथी