75 लाख की टंकी 151 लाख में बनाई

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लूट खसोट को देखकर प्रभारी सचिव दंग र

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:23 AM (IST)
75 लाख की टंकी  151 लाख में बनाई

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लूट खसोट को देखकर प्रभारी सचिव दंग रह गए। गांव न्यामतपुर सरैया में 151 लाख से बनी टंकी और पिलर में दरारें देखकर टीएसी से जांचकर एफआईआर के आदेश दिए।

स्वास्थ्य सचिव और जनपद प्रभारी संजय प्रसाद न्यामतपुर सरैया में पेयजल योजना के कार्य के निरीक्षण को जैसे ही कार से उतरे, उनकी नजर पानी की टंकी के निर्माण स्थल परिसर की चटकी बाउंड्रीवाल पर गई। पूछने पर अधिशासी अभियंता जल निगम पंकज कुमार ने सफाई दी कि ट्रैक्टर की टक्कर लगने से चहारदीवारी चटक गई थी। टंकी के ऊपर चढ़े तो कई स्थानों पर अमानक निर्माण साफ झलक रहा था। अधिशासी अभियंता बोले ऊपर से फिनि¨शग न हो पाने से निर्माण ठीक से नहीं दिख रहा है। सचिव बोले, अब मुझे समझाओगे। कर्मचारी आवास की निर्माण गुणवत्ता तो और भी खराब थी। अंगुली गड़ाते ही जगह-जगह प्लास्टर से बालू झड़ रही थी। सचिव ने कर्मचारी आवास व टंकी के निर्माण की अपने मोबाइल से कई फोटो ली। सचिव ने पूछा किस ठेकेदार से कार्य कराया गया। अधिशासी अभियंता बोले उन्हें दो माह ही जिले में आए हुए हैं। कन्नौज के ठेकेदार ने काम कराया। सचिव ने कहा कि अब तक क्यों मौके पर निरीक्षण नहीं किया। कई ग्रामीण भी एकत्र हो गये। एक युवक ने बताया कि जिस दिन जनरेटर से पानी भरा गया था, उसी दिन टंकी टपक रही थी। डीएम एनकेएस चौहान ने कहा कि जल निगम का कार्य ठीक नहीं है। नवाबगंज में भी टंकी लीक कर रही है। सचिव ने जिलाधिकारी से कहा कि मंडलीय टीएसी से जांच कराकर दोषी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।

chat bot
आपका साथी