323 स्कूलों के विद्युत बिलों का भुगतान लटका

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 05:01 PM (IST)
323 स्कूलों के विद्युत बिलों का भुगतान लटका

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : प्रधानाध्यापकों से विद्युत बिलों का सत्यापन न हो पाने के कारण 323 विद्यालयों के बिजली बिल के 1.62 करोड़ रुपये भुगतान पर रोक लगा दी गयी है।

जिले के 323 परिषदीय विद्यालयों के 2013-14 में बिजली बिल के भुगतान हेतु विद्युत विभाग ने 1.62 करोड़ रुपये बेसिक शिक्षा विभाग से मागे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिजली बिलों का प्रधानाध्यापकों से सत्यापन कराये बिना भुगतान से मना कर दिया है।

बीएसए ने अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर कहा है कि बेसिक शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया है कि बिजली विभाग से प्रत्येक विद्यालय का बिल आने पर प्रधानाध्यापकों से सत्यापन कराया जाये।

138 विद्यालयों में नये बिजली कनेक्शन के लिए 4.83 लाख रुपये आवंटित हुए हैं। प्रत्येक विद्यालय में कनेक्शन के लिए 3500 रुपये का बजट निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी