करंट से एक दर्जन मवेशियों की मौत

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 07:52 PM (IST)
करंट से एक दर्जन मवेशियों की मौत

अमृतपुर, संवाद सहयोगी : सोतानाला में विद्युत करंट उतरने से एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। मुआवजे की मांग को आक्रोशित ग्रामीणों ने बदायूं मार्ग पर जाम लगाया। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

कस्बा निवासी सरजू दयाल, बलवीर आदि ग्रामीण करीब दो दर्जन मवेशियों को चराने जा रहे थे। फकरपुर के निकट सोतानाला में मवेशी पानी पीने के लिए उतर गए। अचानक विद्युत पोल में स्पार्किंग होने से पानी में करंट उतर आया। देखते ही देखते मवेशी छटपटाने लगे। कुछ मवेशी करंट लगने से भाग गये, जबकि एक दर्जन की उसकी चपेट में आ गए। सरजू दयाल, बलवीर, रनवीर, सानू व लल्लू की भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन से सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई तथा एसडीएम को घटना की जानकारी दी। एक घंटे तक घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी न पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बदायूं मार्ग पर बस अड्डा के निकट जाम लगा दिया। सूचना पर उपनिरीक्षक एमपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे तक यात्री जाम में फंसे रहे। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा.रमेश यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मुआवजा मिलेगा, लेकिन ग्रामीण जाम खोलने को तैयार नहीं हुए।

एसडीएम संतकुमार ने ग्रामीणों को समझाया किया मवेशियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद मुआवजा दिलाया जायेगा। इस पर जाम खुला। डा.रमेश यादव ने मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि पोल सोतानाला के पास है। उसमें भैंस के रगड़ लगाने से फाल्ट हुआ और पोल से करंट उतरकर पानी में आने से घटना होने की आशंका है।

chat bot
आपका साथी