लूटपाट के प्रयास में पालीटेक्निक छात्र को पकड़ा

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 01:02 AM (IST)
लूटपाट के प्रयास में पालीटेक्निक छात्र को पकड़ा

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : फल आढ़ती व उनके भाई पर फायर झोंककर लूट का प्रयास कर रहे पालीटेक्निक छात्र को भीड़ ने तमंचा व कारतूस सहित दबोच लिया। उसके तीन साथी भाग गये। मारपीट में आढ़ती के चोटें आयी हैं।

थाना मऊदरवाजा के गांव नगला ताड़ निवासी महेंद्र शाक्य की अर्रा पहाड़पुर मंडी में फल की आढ़त है। महेंद्र शाक्य भाई कृष्णपाल के साथ तड़के बाइक से मंडी जा रहे थे। गांव सरैया मार्ग पर सदानंद आर्य के फार्म के पास चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बाइक न रोकने पर बदमाशों ने डंडे से हमलाकर महेंद्र शाक्य को घायल कर दिया। बाइक लेकर आये कृष्णपाल पर बदमाशों ने पीछे से तमंचे से फायर झोंक दिया, वह बाल-बाल बच गये। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक मनीष कुमार सक्सेना निवासी आवास विकास कालोनी फर्रुखाबाद को पकड़ लिया। उसके पास से 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। महेंद्र ने बताया कि विरोध के चलते रुपये लुटने से बच गये। उन्होंने मनीश कुमार व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। मनीष कुमार ने बताया कि वह पालीटेक्निक प्रथम वर्ष का छात्र है। उसके पिता वीरेंद्र कुमार सक्सेना बीएसएनएल में कर्मचारी हैं। उसे धोखे से कुछ लोग बुला लाये थे। उसे गेहूं के खेत में बैठा दिया। थानाध्यक्ष श्रीकांत सिंह यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी