ब्रेललिपि से पढ़कर दिव्यांग ने दिलाई मतदान की शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बूथ स्तर तक मतदान की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 01:45 AM (IST)
ब्रेललिपि से पढ़कर दिव्यांग ने दिलाई मतदान की शपथ
ब्रेललिपि से पढ़कर दिव्यांग ने दिलाई मतदान की शपथ

बाराबंकी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बूथ स्तर तक मतदान की शपथ दिलाई गई। जिला मुख्यालय पर जीआइसी के आडिटोरियम में ²ष्टिबाधित दिव्यांग अंशु शर्मा ने ब्रेललिपि से पढ़कर शपथ दिलाई। इन बच्चों ने हावभाव के साथ मतदान की शपथ ली। युवा मतदाता खुशी त्रिपाठी सहित अन्य युवा मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड भी दिए गए।

डीएम डा. आदर्श सिंह के साथ सीडीओ एकता सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट सुमित यादव, बीईओ बंकी सुषमा सेंगर, देवा रामनारायन यादव, नवाब वर्मा, अमृता शर्मा, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, फिरोज अजहर, ऋषी टंडन, लक्ष्मी सिंह, रिचा शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, संतोष त्रिवेदी, नीरज श्रीवास्तव, विकास वर्मा, मो. इदरीस, मेजर एके सिंह, नागेश पटेल, आशीष पाठक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। छात्राओं ने मतदान के महत्व को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मतदान बूथ का माडल बनाया गया। जिसमें शिक्षकों ने भागीदारी की। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक जैन सहित कई लोगों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी अनुराग वत्स ने एसपी कार्यालय में मतदान की शपथ दिलाई। एएसपी ने पुलिस लाइन, व सीओ ने अपने कार्यालयों पर शपथ दिलाई। जिला कारागार में जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

ग्रामीण क्षेत्र में दिलाई गई शपथ

हैदरगढ़ : एसडीएम शालिनी प्रभाकर के निर्देशन में लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे के किनारे स्थित ग्राम्यांचल आडीटोरियम और न्याय पंचायत सुबेहा से जुड़े सभी विद्यालयों में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पोस्टर, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रामसनेहीघाट : राजकीय इंटर कालेज, अहमदपुर में प्राचार्य डा. सबा सिद्दीकी के नेतृत्व में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलदीप कौर, रामफेर, गिरीश चन्द्र यादव मौजूद रहे। एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने मतदाता जागरूकता का शुभारंभ किया। तहसील प्रांगण से निकली मतदाता जागरूकता रैली कस्बे से घुमाते हुए भिटरिया चौराहे पहुंची।

निदूरा : ब्लाक संसाधन केंद्र कुर्सी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ बीईओ अखिलेश कुमार द्वारा किया।

दरियाबाद : राजकीय हाईस्कूल दनापुर क्यामपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। नोडल अधिकारी इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ज्योति शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल मतदान को जागरूक किया।

सतरिख : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आरबी पीजी कालेज खुशहालपुर में मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी अनिता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को वोट का महत्व बताकर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी