लटका है जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का भुगतान

फैजाबाद : लोकसभा चुनाव हुए आठ माह हो गए लेकिन उसमें ड्यूटी करने वाले जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत न

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 10:36 PM (IST)
लटका है जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का भुगतान

फैजाबाद : लोकसभा चुनाव हुए आठ माह हो गए लेकिन उसमें ड्यूटी करने वाले जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत निर्वाचन टीम को अभी तक उनका पारिश्रमिक नहीं मिला। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार पारिश्रमिक का भुगतान बैंक खाते में किया जाना है। उसके लिए बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया है। लोकसभा चुनाव जनपद में सात मई को हुआ था। मतदान के दिन 16 जोनल, 149 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा स्टैटिक मजिस्ट्रेट व गठित अन्य टीम के सदस्यों को अभी तक पारिश्रमिक निर्वाचन कार्यालय से भुगतान नहीं हो सका। उन्ही के साथ निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिक समेत अन्य का भुगतान पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले कर दिया गया। जोनल, सेक्टर समेत निर्वाचन के लिए गठित अन्य टीम का भुगतान उनके साथ नहीं किया गया। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को डेढ़ हजार रुपये पारिश्रमिक भुगतान होना था।

निर्वाचन सूत्रों के अनुसार उस वक्त निर्वाचन आयोग से धनराशि न मिलने से भुगतान नहीं किया जा सका। जोनल, सेक्टर आदि के पारिश्रमिक के लिए धनराशि मई में मिली। उसके भुगतान के लिए बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया है। अभी तक सबका एकाउंट नंबर निर्वाचन कार्यालय को नहीं मिला। उसी लिए पारिश्रमिक का भुगतान लटका हुआ है।

chat bot
आपका साथी