क्रीड़ा संस्थान के तीन क्रिकेटर छात्रावास के लिए चयनित

अयोध्या डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पो‌र्ट्स स्टेडियम मकबरा में शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान क्रिकेट एकेडमी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरव दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 11:47 PM (IST)
क्रीड़ा संस्थान के तीन क्रिकेटर छात्रावास के लिए चयनित
क्रीड़ा संस्थान के तीन क्रिकेटर छात्रावास के लिए चयनित

अयोध्या : डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पो‌र्ट्स स्टेडियम मकबरा में शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान क्रिकेट एकेडमी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरव दिलाया।

स्कूल क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उत्कर्ष, वैभव और अमन कुमार ने राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं अमन कुमार, उत्कर्ष, विकास यादव खेल छात्रावास के लिए चयनित हुए हैं। विद्यालय समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान क्रीड़ा संस्थान चल रहे स्कूल क्रिकेट एकेडमी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वैभव कुमार और अमन कुमार ने राष्ट्रीय स्कूल अंडर फोर्टीन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कर्ष मिश्र ने राष्ट्रीय स्कूल इन-ए-साइट क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया है। क्रीड़ा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विकास यादव, उत्कर्ष मिश्र, अमन कुमार का चयन प्रदेशीय छात्रावास के लिए हुआ है। उत्कर्ष मिश्र और विकास यादव देवरिया में क्रिकेट छात्रावास के लिए चयनित हुए हैं। अमन कुमार फिरोजाबाद में संचालित क्रिकेट छात्रावास के लिए चयनित हुए हैं। खिलाड़ियों के चयन पर प्रशिक्षक उत्तम कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ी से हमें उम्मीदें हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक आरवीएस चौहान, जिला ओलंपिक संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अभिमन्यु सिंह, जितेंद्र, जितेन कुमार, बैडमिटन कोच रमेशचंद, फुटबॉल कोच राजीव कुमार, क्रिकेट सचिव उमेर अहमद, तैराकी कोच अभय मिश्र, बॉक्सिग कोच संजय हेला, टीटी को सुजीत कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी