शिक्षक दिवस पर दिखी गुरु शिष्य परंपरा

अयोध्या डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में शिक्षक दिवस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 10:48 PM (IST)
शिक्षक दिवस पर दिखी गुरु शिष्य परंपरा
शिक्षक दिवस पर दिखी गुरु शिष्य परंपरा

अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी हुई। कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने विभाग के 62.5 केवी के जनरेटर का लोकार्पण किया। वीसी ने कहाकि विद्यार्थियों की सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। विभाग के अध्यक्ष प्रो. आरएन राय ने केक काटकर सभी को डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन की बधाई दी। बीबीए, बीसीए व एमबीए के विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से गुरु-शिष्य परंपरा को परवान चढ़ाया। बीबीए के विद्यार्थियों ने विभाग पर डाक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की। विभाग में पौधरोपण भी हुआ।

कार्यक्रम में प्रो. अशोक शुक्ल, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. राना रोहित सिंह, कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, कपिलदेव चौरसिया, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. निमिष मिश्र, प्रवीण राय, अनुराग तिवारी, डॉ. दीपा सिंह व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीश अस्थाना आदि थे।

जेसीरेट सिटी ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रदीप खरे ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अविवि के बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. फारुख जमाल ने कहाकि शिक्षा थोपी नहीं जा सकती। यह अनुभव से ही बालकों को सिखाई जा सकती है। मनूचा महाविद्यालय की डॉ. जरीन नजर ने कहाकि शिक्षक को सदैव चितनशील होना चाहिए। सावित्री महिला डिग्री कॉलेज की डॉ. मृदुला राय ने डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। डॉ. पूनम जोशी ने कहाकि शिक्षण में छात्रों की रुचि एवं योग्यता का ध्यान रखना चाहिए। चेयरपर्सन नीलम केसरवानी ने अतिथियों का सम्मान किया।

कार्यक्रम में अंजली खरे, सुमन पचेरीवाला, मेघा सिघल, सोनल रस्तोगी, दीप्ति अग्रवाल, छवि अग्रवाल, अनिता केसरवानी, चांदनी केसरवानी, सुनैला तलेरज, रितु राठोर, शिखा अग्रवाल, नेहा रस्तोगी, शौर्य केसरवानी, भूमिका केसरवानी, सार्थक अग्रवाल, सोनू आदि थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विविध आयोजन हुए।

ग्रामोदय पब्लिक स्कूल रामपुरसद्र्धा में प्रधानाचार्य दीपक सिंह ने केक काटकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर रेखा ओझा, सिखा तिवारी, ज्योति यादव, शालिनी, रितू पांडेय मौजूद रहीं। प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में प्रधान प्रतिनिधि ताहिर उमर एवं अर्चना जायसवाल ने प्रशिसं के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त भीम सिंह व नजमा खातून को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षक ममता यादव व रामसुमेर मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाभासेमर में प्रधानाध्यापक शालिनी पांडेय ने केक काटकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर शिक्षकों में तारा सिंह, रीता मालवीय, विनोद यादव, शालिनी यादव, सविता वर्मा व बीटीसी प्रशिक्षु लक्ष्मी व जागृति मौजूद रहीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराकैल में प्रधानाध्यापक चंद्रजीत यादव ने केक काटकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। टीआर पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच प्रबंधक अजय दुबे ने 21 किलोग्राम का केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। प्रभा पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक भूपेंद्र सिंह भूप ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीडी पांडेय इंटर कॉलेज सनैसा में प्रधानाचार्य राकेश पांडेय व पंचम प्रसाद इंटर कॉलेज परसावां महोला में उपप्रधानाचार्य समरबहादुर वर्मा ने शिक्षक दिवस की बधाई दी। मिल्कीपुर क्षेत्र के डॉ. लोहिया महिला पीजी कॉलेज कुचेरा में प्रबंधक सुषमा देवी ने डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

महाविद्यालय के अध्यक्ष रामबहादुर यादव ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एसपी शुक्ल, अंजनी यादव, दीपू यादव मौजूद रहे। श्रीरामफेर शिवफेर पीजी कॉलेज निमड़ी में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रबंधक डॉ. रामसरदार यादव ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य डॉ. अमरनाथ यादव, डॉ. वीपी पाल, रणविजय, श्रीगणेश पाल व डॉ. रफाकतअली खान आदि थे। ज्ञानदीप इंटर कॉलेज कृष्णानगर अछोरा में प्रबंधक संतराम यादव, संरक्षक ओमप्रकाश यादव व प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। जय मां दुर्गे रघुराजी इंटर कॉलेज कल्याण भदरसा में प्रधानाचार्य सीमा यादव एवं जय मां दुर्गे धर्मावती महाविद्यालय कल्याण भदरसा में प्राचार्य डॉ. बजरंगलाल मौर्य ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। सोहावल स्थित भवदीय ग्रुप की विभिन्न शाखाओं में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया। प्राचार्य डॉ. रजनीश श्रीवास्तव ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। रामनायक वर्मा, अवनीश शुक्ल ने केक काटा। इस दौरान सुमित श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, पुनीत स्टीफन, अभिषेक भटनागर, सुप्रिया सिंह, प्रियंका पांडेय, डॉ. संजय कुशवाहा, प्रो. टीपीएस कटियार मौजूद रहे थे। अविवि के समाज कार्य विभाग में संगोष्ठी हुई। मुख्यअतिथि विभाग प्रचारक संजय व विशिष्ट अतिथि अनिल रहे। डॉ. विनय मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। विभाग प्रचारक संजय ने कहा कि पुरानी गुरु-शिष्य परंपरा को संरक्षित करना दोनों का दायित्व है। संचालन डॉ.दिनेश सिंह ने किया।

--------------- चार को शिक्षक गौरव व 14 को शिक्षकश्री सम्मान

चित्र-30

अयोध्या: तुलसी स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में चार शिक्षकों को शिक्षक गौरव व 14 शिक्षकों को शिक्षकश्री सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि तोताद्रिमठ पीठाधीश्वर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य, रंगमहल के पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास, अविवि के कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित, सांसद लल्लू सिंह ने शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।

आयोजक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने वालों में साकेत के पूर्व प्राचार्य डॉ.एचबी सिंह, डॉ.डीडी दुबे, डॉ. गौरीशंकर पांडेय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ब्रह्मचारी को शिक्षक गौरव सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विभागाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय, डॉ. कल्पना एस. वर्मन, डॉ. कुमुद सिंह, डॉ. सुनीता पांडेय, रामकिशोर त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, अंगद तिवारी, परमानंद तिवारी, अजीमुल्ला, प्रेमदुलारी, रंजना मिश्रा, सपना सिंह व परिषदीय विद्यालय की शिक्षक मरणोपरांत डॉ. रामरंजन त्रिपाठी को शिक्षकश्री सम्मान प्रदान किया गया। ----------इनसेट---------- रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

अयोध्या : रोटरी क्लब ग्रेटर ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया। चार शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से नवाजा गया। पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। सहायक मंडलाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्था के कार्यों को साझा किया। कार्यक्रम में शिक्षक आरती जैन, कनौसा स्कूल की ऋचा बंसल, टाइनी टॉट्स की प्रधानाचार्य मुक्ति श्रीवास्तव, जेबी एकेडमी के केके मिश्र को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। संयोजक पीयूष सिघल ने संचालन किया। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, नीरज सिघल, संजय मित्तल, दीपक रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, पुनीत रस्तोगी, राकेश रस्तोगी, नमन रस्तोगी, राहुल केसरवानी, रितेश गोयल, अखिलेश अग्रवाल, विकास जैन, शरद खत्री, अभिषेक सिंह, अंकित अग्रवाल, जितेंद्र आनंद, मुकेश अग्रवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी