दलित एवं पिछड़ों की एकजुटता जरूरी : लीलावती

अयोध्या : समाजवादी पार्टी की विधानपरिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा, पिछड़े एवं दलित समाज को एकजुट होना होगा। देश का सदभाव खंडित करने में जुटी सांप्रदायिक ताकतों को तभी मुंहतोड़ जवाब देना आसान होगा। ब्लॉक बीकापुर देवसियापारा गांव में श्रवणकुमार चौरसिया के आवास पर आयोजित चौपाल को संबोधित कर रही थीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:16 PM (IST)
दलित एवं पिछड़ों की एकजुटता जरूरी : लीलावती
दलित एवं पिछड़ों की एकजुटता जरूरी : लीलावती

अयोध्या : समाजवादी पार्टी की विधानपरिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा, पिछड़े एवं दलित समाज को एकजुट होना होगा। देश का सदभाव खंडित करने में जुटी सांप्रदायिक ताकतों को तभी मुंहतोड़ जवाब देना आसान होगा। ब्लॉक बीकापुर देवसियापारा गांव में श्रवणकुमार चौरसिया के आवास पर आयोजित चौपाल को संबोधित कर रही थीं।

कुशवाहा ने कहा, भाजपा डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है। सीबीआइ का खौफ दिखाकर पिछड़े एवं दलित समाज के नेताओं को डराने में लगी है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिलासभा ने कहा कि चुनाव आते ही सांप्रदायिक ताकतें दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह करने में लगती हैं। चौपाल में भीमल कुशवाहा, विनोद चौरसिया, भगेलूराम चौरसिया, अनिल, सुनील, राजीवराम चौरसिया, मुनेश्वर चौरसिया, रानी चौरसिया, चंद्रावती यादव, अनुभव रावत आदि ने चौपाल को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी