ग्रामीण महिलाओं को दी स्किल मैपिग की ट्रेनिग

स्द्मद्बद्यद्य द्वड्डश्चद्बठ्ठद्द ह्लह्मड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्दस्द्मद्बद्यद्य द्वड्डश्चद्बठ्ठद्द ह्लह्मड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्दस्द्मद्बद्यद्य द्वड्डश्चद्बठ्ठद्द ह्लह्मड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्दस्द्मद्बद्यद्य द्वड्डश्चद्बठ्ठद्द ह्लह्मड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्दस्द्मद्बद्यद्य द्वड्डश्चद्बठ्ठद्द ह्लह्मड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:40 PM (IST)
ग्रामीण महिलाओं को दी स्किल मैपिग की ट्रेनिग
ग्रामीण महिलाओं को दी स्किल मैपिग की ट्रेनिग

अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़, सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग की ओर से ग्राम अशरफपुर डाभासेमर में सिलाई-कढ़ाई एवं स्किल मैपिग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यहां विशेषज्ञों ने कढ़ाई चिकनकारी का प्रशिक्षण एवं दैनिक उपयोग में आने वाले विभिन्न वस्त्रों को तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्किल मैपिग में विभाग के छात्र-छात्राओं ने गांव के घर-घर जाकर परिवार के लोगों के स्किल की जानकारी दी। निदेशक प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के संचालन से ग्रामीणों की रुचि के अनुसार उन्हें हुनरमंद बनाया जा सकेगा। इस मौके पर सामुदायिक विकास कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ. सुंदरलाल त्रिपाठी एवं डॉ. सुरेंद्र मिश्र की विशेष भूमिका रही। प्रवक्ता श्रिया श्रीवास्तव, शालिनी पांडेय ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

chat bot
आपका साथी