साइबर चोरों ने एटीएम नंबर पूछ छह लाख निकाले

हनुमतनगर(फैजाबाद): पूराकलंदर थाना क्षेत्र के खानपुर मसौधा निवासी एक युवक के खाते से साइबर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 12:22 AM (IST)
साइबर चोरों ने एटीएम नंबर पूछ छह लाख निकाले
साइबर चोरों ने एटीएम नंबर पूछ छह लाख निकाले

हनुमतनगर(फैजाबाद): पूराकलंदर थाना क्षेत्र के खानपुर मसौधा निवासी एक युवक के खाते से साइबर चोरों ने एटीएम नंबर पूछकर छह लाख रुपये खाते से निकाल लिए। पुलिस के अनुसार खानपुर मसौधा मजरे खाले का पुरवा निवासी राजेंद्र पुत्र छोटेलाल ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि मंगलवार-बुधवार की रात्रि बैंक अधिकारी बनकर युवक ने एटीएम लॉक होने की बात करते हुए नंबर पूछा। राजेंद्र ने जैसे बताया तो थोड़ी ही देर बाद एसबीआइ मसौधा के खाता से छह लाख रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आ गए। बुधवार सुबह इसकी तहरीर थाने पर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। थानाध्यक्ष वीर ¨सह ने बताया कि राजेंद्र की तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी