रालोद ने मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

फैजाबाद : बिजली मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर'पोल खोल धावा बोल'अभियान के तहत युवा रालो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Jul 2018 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 11:48 PM (IST)
रालोद ने मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
रालोद ने मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

फैजाबाद : बिजली मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर'पोल खोल धावा बोल'अभियान के तहत युवा रालोद के जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा की अगुवाई में मसौधा ब्लॉक के सिडहिर चौराहा में रालोद कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम ¨सह पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार का किसानों की आमदनी को दोगुना करने का दावा पूरी तरह खोखला है। किसान फसल को छुट्टा पशुओं एवं जंगली जानवरों को चट करता देख खून के आंसू रो रहा है। गन्ना किसानों का चीनी मिलें करोड़ों रुपया दबाए बैठी हैं। बिजली दर में बेतहाशा वृद्धि कर सरकार किसानों की कमर तोड़ने पर लगी है। ऋणमाफी के नाम पर किसानों को झांसा दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था बदतर है।

प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, नेतराम वर्मा, सोनू यादव, शंभूनाथ वर्मा, रामबक्श वर्मा, करिया वर्मा, रवि पटेल, अमरेंद्र पांडे, अर्जुन पटेल, जिम्मी, अंकुर रावत, मुकेश रावत, मोहम्मद आबेस, हरिबक्श वर्मा, जयराम रावत, गुरबक्श, राममिलन कोरी, सल्लू रावत, शिवबरन, मगन यादव, जगदीन कोरी, विशाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी