घर-घर न जाने से बीएलओ पर खफा डीएम

फैजाबाद : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ के डोर-टू डोर भ्रमण न किए जाने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 11:27 PM (IST)
घर-घर न जाने से बीएलओ पर खफा डीएम
घर-घर न जाने से बीएलओ पर खफा डीएम

फैजाबाद : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ के डोर-टू डोर भ्रमण न किए जाने की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार ने कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने क्षेत्रों के भ्रमण कार्यक्रम तैयार करने को कहा है। डीएम ने अभियान के दौरान प्राप्त सभी प्रारूपों की रसीद भी इआरओ नेट पर नियमित रूप से अपलोड करने के लिए निर्देशित करने को कहा। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश ¨सह को बीएलओ की अनदेखी की जानकारी कॉल सेंटर से मिली है। उन्होंने कॉल सेंटर की शिकायतों के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहाकि पहली जनवरी 2018 को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वालों को मतदाता बनाया जाना है। डोर-टू-डोर भ्रमण की जानकारी रजिस्टर पर बीएलओ को अंकित करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि जिन बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में फार्म 6, 6ए, 7, 8, 8ए उपलब्ध नहीं है, वे जिला निर्वाचन कार्यालय से तत्काल प्राप्त कर संक्षिप्त अभियान को गति प्रदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों को मतदाता बनाने के लिए उम्र का साक्ष्य अवश्य लिया जाए।

chat bot
आपका साथी