अयोध्या विकास प्राधिकरण में आज प्रस्तुत होगा राम मंदिर का मानचित्र

पांच विभागों से अनापत्ति लेने के बाद ही लगेगी प्राधिकरण की मुहर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 11:15 PM (IST)
अयोध्या विकास प्राधिकरण में आज प्रस्तुत होगा राम मंदिर का मानचित्र
अयोध्या विकास प्राधिकरण में आज प्रस्तुत होगा राम मंदिर का मानचित्र

अयोध्या : रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण में मंदिर का मानचित्र श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा है। इसे ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन दाखिल किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार से इसकी अनुमति विशेष प्रकरण के रूप में प्राप्त की गयी है। इस मानचित्र पर विकास प्राधिकरण की मुहर लगते ही मंदिर के लिए बहु प्रतीक्षित नींव की खुदाई शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गत पांच अगस्त को भूमि पूजन के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। गत 20 अगस्त को दिल्ली में आयोजित मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंदिर के ले आउट पर अंतिम मुहर लगी। इसके बाद मानचित्र को प्राधिकरण में प्रस्तुत करने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। मानचित्र को स्वीकृत करने के पूर्व पर्यावरण,अग्निशमन, नागरिक उड्डयन सहित पांच विभागों की अनापत्ति जरूरी है। इसके लिए ट्रस्ट किसी विभाग के दरवाजे नहीं जाएगा बल्कि संबंधित विभागों के अधिकारी अयोध्या आएंगे और यहीं नक्शे का निरीक्षण कर इस पर अनापत्ति देंगे। इसके बाद नक्शे को पास कराने से पूर्व लगने वाले शुल्क का आकलन किया जाएगा और इसे प्राधिकरण में जमा किया जाएगा। इसके बाद ही प्राधिकरण नक्शे पर मुहर लगाएगा और मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नींव खोदाई के लिए रिग नाम की मशीन बाहर से लाई जा रही है, जिससे 40 से 60 मीटर नीचे तक नींव खोदी जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों का दल अयोध्या पहुंच चुका है। ट्रस्ट सूत्रों ने मंदिर के नक्शे के दाखिल किए जाने की तैयारी पूरी होने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी