मंदिर आंदोलन के गवाह रहे हिदूधाम के नए संस्करण का लोकार्पण

पूर्व सांसद एवं धार्मिक प्रवचनकर्ता डॉ. रामविलासदास वेदांती के वासुदेवघाट स्थित आवास तथा मंदिर आंदोलन की गतिविधियों का गवाह रहे हिदूधाम के नए संस्करण का लोकार्पण किया गया। यह अवसर इसलिए भी खास था कि गत वर्ष गर्मियों में निर्माण पूर्ण होने के अंतिम चरण में अग्निहादसे से क्षतिग्रस्त होने के बाद हिदू धाम के बड़े हिस्से का पुनर्निर्माण कराना पड़ा.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:08 AM (IST)
मंदिर आंदोलन के गवाह रहे हिदूधाम के नए संस्करण का लोकार्पण
मंदिर आंदोलन के गवाह रहे हिदूधाम के नए संस्करण का लोकार्पण

अयोध्या : पूर्व सांसद एवं धार्मिक प्रवचनकर्ता डॉ. रामविलासदास वेदांती के वासुदेवघाट स्थित आवास तथा मंदिर आंदोलन की गतिविधियों का गवाह रहे हिदूधाम के नए संस्करण का लोकार्पण किया गया। यह अवसर इसलिए भी खास था कि गत वर्ष गर्मियों में निर्माण पूर्ण होने के अंतिम चरण में अग्निहादसे से क्षतिग्रस्त होने के बाद हिदू धाम के बड़े हिस्से का पुनर्निर्माण कराना पड़ा। इस अवसर पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगेापालदास, विहिप के अंर्तराष्ट्रीय संगठनमंत्री दिनेशचंद, जगद्गुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य, रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमारदास, जानकीघाट बड़ास्थान के महंत जन्मेजयशरण, रंगमहल के महंत रामशरणदास, संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैयादास, रामकुंज के महंत रामानंददास, फटिकशिला के महंत शुकदेवदास, स्वामी वल्लभाचार्य आदि प्रमुख महंतों सहित महापौर ऋषकेश उपाध्याय, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र आदि सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट जन मौजूद रहे। डॉ. वेदांती सहित उनके उत्तराधिकारी डॉ. राघवेशदास, महंत सत्येंद्रदास वेदांती, वरुणदास शास्त्री, कैलाशदास, भाजपा नेत्री स्वाति तिवारी एवं उनके पति शिवा तिवारी ने अहोभाव से अतिथियों जोश और समर्पण से स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी