भगवान राम के प्रथम विश्राम स्थल का परमहंस ने किया पूजन

मंगलवार को विश्राम स्थल पहुंचे जगद्गुरु ने कहा कि यह वही स्थल है जहां प्रभु श्रीराम ने पहली रात्रि विश्राम किया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 11:28 PM (IST)
भगवान राम के प्रथम विश्राम स्थल का परमहंस ने किया पूजन
भगवान राम के प्रथम विश्राम स्थल का परमहंस ने किया पूजन

अयोध्या: वनवास जाते समय भगवान राम ने पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण के साथ रामचौरा गौराघाट गयासपुर में प्रथम विश्राम किया था। उस स्थल का आचार्य पीठ श्री तपस्वी जी की छावनी के जगद्गुरु परमहंस ने दर्शन किया। उन्होंने कहा, तमसा नदी में भगवान राम ने स्नान किया था। मौजूद भक्तों के साथ तमसा नदी व हनुमान जी की आरती व पूजन किया।

मंगलवार को विश्राम स्थल पहुंचे जगद्गुरु ने कहा कि यह वही स्थल है जहां प्रभु श्रीराम ने पहली रात्रि विश्राम किया था। इस पवित्र स्थल का जिक्र रामचरितमानस में किया गया है। आज उस पवित्र स्थान पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। तमसा नदी के जल से आचमन के बाद पूजा कर कहा कि 12 अक्टूबर से हिदुस्तान को हिदू राष्ट्र घोषित करने के लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मांग किया है। अगर घोषित नहीं किया गया तो अगला कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जगदीश पांडेय, अंजय दुबे, ओम प्रकाश गुप्त, सुखदेव, तिलकराम गुप्त, महावीर निषाद, शिवकुमार गुप्त सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय महिला व पुरुष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी