रामनगरी के कई मंदिरों में पहुंचे बापू

शनिवार को मोरारी बापू रामनगरी के कई शीर्षस्थ संतों से मुलाकात करने निकले। इस दौरान उन्होंने कुछ गिने चुने संत के मंदिर पर गए, जहां उन्होंने संतों से बातचीत की। पहले वे रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष मणिराम दाव छावनी पहुंचे, नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और बातचीत की। इसके बाद वे बड़ाभक्तमाल, दिगंबर अखाड़ा, महाविरक्त आश्रम गए। सभी मंदिरों में वे थोड़ी देर रुके, संत- महंत से बाचीत की। वे कुछ अन्य आश्रमों में भी गए। लक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 10:46 PM (IST)
रामनगरी के कई मंदिरों में पहुंचे बापू
रामनगरी के कई मंदिरों में पहुंचे बापू

अयोध्या : शनिवार को मोरारीबापू रामनगरी के कई शीर्षस्थ संतों से मुलाकात करने निकले। कुछ गिने-चुने संत के मंदिर पर गए, जहां उन्होंने संतों से बातचीत की। पहले वे रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष मणिराम छावनी पहुंचे। नृत्यगोपाल दास से मुलाकात कर बातचीत की। इसके बाद वे बड़ाभक्तमाल, दिगंबरअखाड़ा, महाविरक्त आश्रम गए। मंदिरों में थोड़ी देर रुके।

लक्ष्मणकिला गए, यहां से वे संत एमबी दास के रामघाट स्थित आश्रम पहुंचे। एमबी दास ने उनका सत्कार किया। बापू यहां झूले पर बैठ गए। इस बीच एमबी दास ने उनके लिए मिक्सवेज सब्जी-चावल पकाया। बापू ने चखा। करीबियों ने भोजन किया। बापू जब भी अयोध्या आते हैं तो एमबीदास के यहां आना नहीं भूलते। इस बार अयोध्या प्रस्थान के पहले शनिवार को वे एमबीदास के आश्रम रात्रि दस बजे पहुंचे और एक घंटा व्यतीत किया।

chat bot
आपका साथी