भूमि विवाद की शिकायत पर गंभीरता से करें कार्रवाई : आइजी

समाधान दिवस का जायजा लेने निकले आइजी केपी सिंह ने पूराकलंदर थाने में सुनीं समस्याएं .कैंट थाना में आयोजित शिविर में जिलाधिकारी नितीश कुमार रहे मौजूद.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:38 PM (IST)
भूमि विवाद की शिकायत पर गंभीरता से करें कार्रवाई : आइजी
भूमि विवाद की शिकायत पर गंभीरता से करें कार्रवाई : आइजी

अयोध्या : भूमि विवाद के मामलों को लेकर शिथिलता न बरतें। शिकायत को गंभीरता लेते हुए मौके पर जाएं और राजस्व कर्मियों की मदद से तत्काल जांच करा कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश आईजी रेंज केपी सिंह ने दिया। समाधान दिवस के अवसर पर वह पूराकलंदर थाना में आयोजित शिविर में शिकायत सुन रहे थे। उन्होंने कहाकि समाधान दिवस में आने वाले प्रार्थनापत्रों का विवरण समाधान दिवस रजिस्टर में अवश्य लिखा जाए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर शिकायतकर्ता से संपर्क कर फीडबैक लिया जा सके। पूराकलंदर थाना में 14 शिकायतें आईं, जिसमें चार का निराकरण किया गया। कैंट थाना में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शिकायतें सुनीं। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता पर निराकरण कराने का निर्देश दिया गया। कैंट में चार शिकायतें आईं, जिसमें एक का निस्तारण हुआ। इस मौके पर एसपी सिटी विजयपाल सिंह व एएसपी पलाश बंसल मौजूद रहे। कोतवाली नगर में दो मामले राजस्व से जुड़े रहे, जिसमें पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया। कोतवाली अयोध्या में दो मामले आए और दोनों का निराकरण कर दिया गया। थाना रामजन्मभूमि व पटरंगा में कोई शिकायत नहीं आई। रौनाही थाना में आईं 12 शिकायतों में दो का निस्तारण किया गया। कोतवाली बीकापुर में 23 प्रार्थनापत्रों में एक, हैदरगंज में 19 में एक व तारुन थाना में आईं 17 शिकायतों में दो का निराकरण किया गया। इनायतनगर में सात में एक, खंडासा में चार में एक व थाना कुमारगंज में दस शिकायतों में एक का निस्तारण हुआ। रुदौली कोतवाली में दो मामले राजस्व संबंधी रहे। मवई में भी आए चार प्रार्थनापत्र राजस्व विवाद से जुड़े रहे। महराजगंज थाना में चार प्रार्थनापत्र आए, जिसमें एक प्रार्थनापत्र का निराकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी