11 के खिलाफ दर्ज 87 लाख के गबन का मुकदमा

संसू बीकापुर । रियल इण्डिया मियुचुअल बेनीफिट कारपोरेशन के चेयरमैन सहित ग्यारह लोगो के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:20 PM (IST)
11 के खिलाफ दर्ज 87 लाख के गबन का मुकदमा
11 के खिलाफ दर्ज 87 लाख के गबन का मुकदमा

बीकापुर (अयोध्या): रियल इंडिया म्यूचुअल बेनीफिट कारपोरेशन के चेयरमैन सहित 11 लोगों के खिलाफ 87 लाख गबन करने से संबंधित धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि चंवरढार पूरे सूबेदार निवासी शिवकुमार तिवारी पुत्र गंगाराम तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि कंपनी में वर्ष 2014 में अभियुक्तों के बहकावे में आकर ह¨रगटनगज में शाखा खोला, जिसकी डिवीजन ऑफिस बीकापुर में थी। वह बतौर डिविजनल मैनेजर कार्यरत थे। उन्होंने व्यापारियों, मित्रों, रिश्तेदारों को समझाकर कुल 87 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा कराया। यह रकम कंपनी के आइसीआइसीआइ और एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में जमा कराई गई। उन्होंने बताया कि प्रदीप गुप्ता जिला रामपुर, नितिन श्रीवास्तव आजमगढ़, प्रदुम ¨सह संतकबीरनगर के अलावा पंकज श्रीवास्तव, प्रतीक मिश्र, भोलानाथ साहनी, रामसूरत यादव, आनंदप्रकाश पांडेय, सुस्मिता सक्सेना, ज्योति गुप्ता, सिद्धार्थ वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी