बेस लाइन सर्वे से हटेंगे गलत नाम

फैजाबाद : लंबे मंथन के बाद जिले को ओडीएफ घोषित कराने का तोड़ निकाल लिया गया। ओडीएफ घ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:27 AM (IST)
बेस लाइन सर्वे से हटेंगे गलत नाम
बेस लाइन सर्वे से हटेंगे गलत नाम

फैजाबाद : लंबे मंथन के बाद जिले को ओडीएफ घोषित कराने का तोड़ निकाल लिया गया। ओडीएफ घोषित कराने की राह में बेस लाइन सर्वे 2011-12 में दर्ज गलत नाम को बड़ा ब्रेकर माना जा रहा था। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के बेस लाइन सर्वे सूची में से अब उन नाम को हटाया जाएगा, जिनका नाम उस सूची में है, लेकिन गांव में नहीं हैं। ऐसे लोगों का शौचालय निर्माण होना संभव नहीं था। बिना उनके नाम का शौचालय बनाए ओडीएफ घोषित होने का मानक जिला पूरा न करता। ऐसे लोगों का शौचालय निर्माण से पंचायत सचिव ने हाथ खड़े कर दिए थे। 10 हजार से ऊपर उनकी संख्या जिले में बताई गई है।

नाम हटाने के लिए पंचायत भवन व अन्य सार्वजनिक स्थल पर उनकी सूची मंगलवार को चस्पा कर दी गई है। 14 सितंबर सायं पांच बजे तक संबंधित बीडीओ के पास लिखित आपत्ति जमा करना होगा। नियत समय पर आपत्ति न करने पर सूची से नाम हटा दिया जाएगा। मिशन के समन्वयक दीपक सेन के अनुसार बेसलाइन सर्वे सूची में एक ही नाम कई बार दर्ज है। एक परिवार के अधिक सदस्यों का नाम, एकल मृतक परिवार या उन्हें किसी अन्य योजना के माध्यम से शौचालय निर्मित है। उनका नाम सूची से हटाया जाना है। ऐसे लोगों को चस्पा सूची में अपना नाम शामिल देखने के बाद अगर एतराज है तो वे संबंधित बीडीओ के समक्ष आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी