आठ उम्मीदवारों ने किया नामांकन

श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:34 PM (IST)
आठ उम्मीदवारों ने किया नामांकन
आठ उम्मीदवारों ने किया नामांकन

अयोध्या : मंगलवार को आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसके साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मंगलवार को एक सेट में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. निर्मल खत्री ने फिर से नामांकनपत्र दाखिल किया। वह पहले भी नामांकन कर चुके हैं। महावीर जयंती की वजह से बुधवार को अवकाश होने से नामांकन गुरुवार को होगा, जो नामांकन का अंतिम दिन है।

जिला पंचायत सदस्य तृप्ति पांडेय एवं उनके पति राजबहादुर उर्फ राजन पांडेय नामांकन करने वालों में प्रमुख हैं। इनके अलावा अंबेडकरनगर के लालमणि, राकेशकुमार पांडेय, निवासी अंजनीपुरम कॉलोनी, सोहावल के सुरवारी निवासी राजकुमार, रामशिला निवासी अंजना पीस पार्टी से, बछड़ा सुल्तानपुर निवासी मनीषकुमार पांडेय ने अखिल भारतीय हिदू महासभा से एवं गोंडा के कल्याणपुर नवाबगंज निवासी लायकअली ने आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। 20 अप्रैल को नामांकनपत्रों की जांच एवं 22 अप्रैल को नाम वापसी है। नाम वापसी के बाद ही चुनावी तस्वीर साफ होगी।

chat bot
आपका साथी