शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरुरी : जेडी

डीएलएड प्रशिक्षुओं की खेल प्रतियोगिता शुरू संसू, अयोध्या : खेलों से अनुशासन व जिज्ञासा क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 11:45 PM (IST)
शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरुरी : जेडी
शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरुरी : जेडी

डीएलएड प्रशिक्षुओं की खेल प्रतियोगिता शुरू संसू, अयोध्या : खेलों से अनुशासन व जिज्ञासा की जागृति होती है। शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल व शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। यह बात भवदीय हेमराज वर्मा टीचर्स ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट सीवार सोहावल के मैदान पर डीएलएड प्रशिक्षुओं की आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने कही। उद्घाटन द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर, ध्वजारोहण तथा मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। डॉयट प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षुओं में खेल भावना को बढ़ाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। अतिथियों को भवदीय ग्रुॅप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव डॉ. अवधेश कुमार वर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में सदर, रुदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर और सोहावल तहसीलों के विभिन्न डीएलएड संस्थानों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, डिसकस, शटपुट, वॉलीबाल, बैडमिन्टन, ऊॅची कूद, लम्बी कूद तथा रेस की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। ------------------------ खो-खो बीकापुर व कबड्डी सोहावल ने जीता -प्रतियोगिता का पहला मैच महिला वर्ग के अंतर्गत खो-खो का खेला गया, जिसमें बीकापुर ने मिल्कीपुर को पराजित किया। कबड्डी पुरुष वर्ग में सोहावल ने डॉयट को हरा विजय अभियान शुरू किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉयट आरपी मिश्र, कांती वर्मा, पूजा पाठक, शिवेंद्र ¨सह, मनीष गौतम, अजय राय, अर¨वद ¨सह शामिल रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. करुणेश तिवारी, प्रशासनिक मैनेजर अतुल श्रीवास्तव, डॉ. शिशिर पांडेय, डॉ. संजय कुशवाहा, आरएन वर्मा, केके त्रिपाठी, प्रतिमा चतुर्वेदी, मनोज कुमार, ऋषि कुमार पांडेय, अनमोल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अवनीश शुक्ल ने किया।

chat bot
आपका साथी