भाजपा को मिला हर वर्ग का विश्वास : चतुर्वेदी

अयोध्या भाजपा जिला व महानगर इकाई का दो दिनी प्रशिक्षण वर्ग अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया। नाका स्थित गणपति गेस्ट हाउस में जिला इकाई के वर्ग में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जमुना चतुर्वेदी ने पार्टी के इतिहास व रीति-नीति की चर्चा की। कहा भाजपा ने राजनीति में वैचारिक संघर्षों की यात्रा पर चलते हुए एक समृद्ध इतिहास की रचना की है। निरंतर संवाद स्थापित करना कार्यशैली में अनुशासन समाजिक कार्यों को एजेंडे में शामिल करने की कार्यपद्धति से हम समाज के हर वर्ग से जुड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 11:53 PM (IST)
भाजपा को मिला हर वर्ग का विश्वास : चतुर्वेदी
भाजपा को मिला हर वर्ग का विश्वास : चतुर्वेदी

अयोध्या : भाजपा जिला व महानगर इकाई का दो दिनी प्रशिक्षण वर्ग अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया। नाका स्थित गणपति गेस्ट हाउस में जिला इकाई के वर्ग में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जमुना चतुर्वेदी ने पार्टी के इतिहास व रीति-नीति की चर्चा की। कहा, भाजपा ने राजनीति में वैचारिक संघर्षों की यात्रा पर चलते हुए एक समृद्ध इतिहास की रचना की है। निरंतर संवाद स्थापित करना, कार्यशैली में अनुशासन, समाजिक कार्यों को एजेंडे में शामिल करने की कार्यपद्धति से हम समाज के हर वर्ग से जुड़ रहे हैं।

निधि एवं शोध विषय विभाग संयोजक डॉ. पुष्कर मिश्र ने कहा, सर्वांगीण विकास के संकल्पों के साथ निरंतर आगे बढ़ना है। भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने कहाकि सामूहिकता व संवाद हमारा मुख्य सिद्धांत है। प्रवास व संपर्क से समाज के हर वर्ग में उपस्थिति हो रही है। इस अवसर पर डॉ. बांकेबिहारीमणि त्रिपाठी, कमलाशंकर पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, राममोहन भारती, डॉ. सरोज मिश्रा, रमेश सिंह, कृष्णकुमार पांडेय खुन्नू, गिरीश पांडेय डिप्पुल, संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, दानबहादुर सिंह, शारदा यादव, अशोक मिश्र आदि थे।

हनुमानबाग में महानगर इकाई का वर्ग आयोजित हुआ, जिसमें महानगर प्रभारी शिवनायक वर्मा ने कहाकि हम समाज के हर वर्ग में विश्वास पैदा करने के संकल्प के साथ राजनीति में है। प्रथम सत्र की अध्यक्षता संजय शुक्ल ने की। संचालन शैलेंद्र कोरी ने किया। द्वितीय सत्र में क्षेत्रीय मंत्री त्रयंबक तिवारी ने सामूहिकता पर जोर दिया। सत्र की अध्यक्षता शैलेंद्रमोहन मिश्र व संचालन अरविद गुप्ता ने किया। तीसरे व चौथे सत्र को महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने संबोधित किया। कहा, हमें चुनाव के साथ स्वच्छता, रक्तदान, पौधरोपण व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों से हर वक्त उपस्थिति दर्ज करानी है। सत्र की अध्यक्षता तिलकराम मौर्या ने की। संचालन डॉ. अलाउद्दीन खान ने किया। इस अवसर पर परमानंद मिश्र, स्मृता तिवारी, रीना द्विवेदी, मालती चौहान, रंजना सागर, राजेश सिंह, शिव निषाद, आसिफ अंसारी, मनोज श्रीवास्तव, रामअवध कोरी, दिनेश मौर्य, राजेश गौड़, पंकज श्रीवास्तव आदि थे।

chat bot
आपका साथी