बिहार से लापता अध्‍यापक की हत्‍याकर अयोध्या के खेत में फेंका, गले पर मिले दर्दनाक निशान Ayodhya News

अयोध्या स्थित पटरंगा थाना क्षेत्र के काजीपुरवा गांव में खेत से बरामद हुआ शव। बिहार से अपहरण कर हत्या किए जाने की आशंका।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 11:13 AM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 08:39 PM (IST)
बिहार से लापता अध्‍यापक की हत्‍याकर अयोध्या के खेत में फेंका, गले पर मिले दर्दनाक निशान Ayodhya News
बिहार से लापता अध्‍यापक की हत्‍याकर अयोध्या के खेत में फेंका, गले पर मिले दर्दनाक निशान Ayodhya News

अयोध्‍या, जेएनएन। बिहार के एक अध्यापक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह अध्यापक का शव सड़क के किनारे स्थित एक खेत से बरामद हुआ है। मृतक के पास मिले कागजात की पड़ताल करने पर उसकी पहचान हो सकी। मृतक गत चार दिनों से लापता था। आशंका है कि बिहार से अध्यापक का अपहरण करने के बाद अयोध्या लाकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने मृतक के परिवारजनों को सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही है। 

आधारकार्ड से हुई मृतक की पहचान 
घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के काजीपुरवा गांव की है। रविवार सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने खेत में शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन करने घटनास्थल पर पहुंची। साक्ष्य संकलन के लिए फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ व डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। मृतक के पास से मिले आधारकार्ड की मदद से उसकी पहचान ग्राम चैन सिंह पट्टी थाना सदर जिला सुपौल प्रांत बिहार निवासी इंद्रदेव कुमार (48) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से एक डायरी, रुमाल, एटीएम, मोबाइल के अलावा लगभग 280 रुपये नगद मिले। सभी सामान पानी में भीगे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि मृतक कहीं पानी से भरे गड्ढे में गिरा था। थोड़ी दूर पर मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ पड़ा था। मृतक के मोबाइल की सिम निकाल दूसरे मोबाइल में लगाकर मृतक के बेटे राहुल से संपर्क किया। घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवारजन बिहार से रवाना हो गए हैं। 

क्‍या कहना है पुलिस का ?
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, डॉग स्क्वायड में शामिल श्वान घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दक्षिण दिशा में भागा और एक बाग में रखी चारपाई के पास घूमकर रह गया। फील्ड यूनिट की टीम ने शव के पास से बरामद एक चाकू, बेल्ट, रुमाल का प्रिंट लिया है। घटना की छानबीन की जा रही है। परिवारजनों के आने पर पूछताछ की जाएगी।

 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी