गूंजी शाहरुख, लालू, नाना पाटेकर व कादर खान की आवाजें

राजकीय इण्टर कालेज के विशाल प्रांगण में अयोध्या महोत्सव की धूम पूरे जनपद में चर्चा का केन्द्र बनी हुई है। गांवों एवं शहरों से उमड़ी भीड़ ने राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों का उत्साहवर्धन करना तथा उनको देखने व सुनने का आनन्द अयोध्या महोत्सव में खूब उठा रही है। अयोध्या महोत्सव 2019 अपने पूरे शबाब पर चल रहा है। नववर्ष की संन्ध्या पर लोगों का हुजूम राजकीय इण्टर कालेज के विशाल प्रांगण में चारो तरफ फैला दिखाई दे रहा था। लोग अपने परिवार सहित मोटर साइकिलों व साइकिलों, पैदल तथा कार से राजकीय इण्टर कालेज की तरफ चले आ रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 11:35 PM (IST)
गूंजी शाहरुख, लालू, नाना पाटेकर व कादर खान की आवाजें
गूंजी शाहरुख, लालू, नाना पाटेकर व कादर खान की आवाजें

अयोध्या : राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में अयोध्या महोत्सव का छठां दिन गीत, संगीत व हास्य प्रस्तुतियों के नाम रहा। यहां गांवों एवं शहरों से आए लोगों ने राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। अवधी एवं लोकगीत पर लोग झूमते रहे। मुंबई से आए कामेडी के प्रसिद्ध कलाकार वीआइपी ने अभिनेता शाहरुख खान, सुनील सेट्ठी, नाना पाटेकर, कादर खान आदि की मिमिक्री की और उनके प्रसिद्ध डॉयलाग बोला तो जनता के उत्साह व उमंग का सीमा न थी।

वीआइपी ने बार्डर फिल्म का साउंड इफेक्ट निकालकर या देशभक्ति के गीत ऐ वतन ऐ वतन..को उसी धुन पर सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया। इसी कतार में उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव की आकर्षक वेशभूषा को धारण कर उनकी शैली में बोलते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया।

अयोध्या आइडियल कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाओं ने नृत्य एवं गायन के माध्यम से रंग बिखेरा। कार्यक्रम दर कार्यक्रम कलाकारों का करतल ध्वनि में उत्साहवर्धन होता रहा। इस अवसर पर अयोध्या आइडियल प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों की भीड़ झूला क्षेत्र, कला गांव, तथा स्टालों पर खरीदारी एवं अवधी एवं पाश्चात्य पकवानों स्वाद भी चखती रही।

शाम को विजय यादव व साथियों ने फरवाही नृत्य प्रस्तुत किया। प्रथम सत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजा वर्मा ने किया। विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री हरगो¨वद ¨सह, क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रभान ¨सह, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप ¨सह, अयोध्या महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव, लोकसभा प्रभारी शिवनायक वर्मा, रणवीर ¨सह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। द्वितीय सत्र का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर विधायक शोभा ¨सह चौहान ने किया। विधायक वेदप्रकाश गुप्त, भाजपा नेता आदित्यनारायण मिश्र, अमित ¨सह, अभिषेक मिश्र, रमेश ¨सह, कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, सुनील शास्त्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी