अविवि कर्मचारी परिषद चुनाव में छह पदों पर 14 प्रत्याशी मैदान में

न्2ड्डस्त्रद्ध ठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4 द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ न्2ड्डस्त्रद्ध ठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4 द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 11:34 PM (IST)
अविवि कर्मचारी परिषद चुनाव में छह पदों पर 14 प्रत्याशी मैदान में
अविवि कर्मचारी परिषद चुनाव में छह पदों पर 14 प्रत्याशी मैदान में

अयोध्या : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के चुनाव में नाम वापसी प्रक्रिया पूरी हो गई। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाले एक-एक दावेदारों ने नाम वापस ले लिए है। अब छह पदों पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं। प्रतिष्ठापरक अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार श्रीवास्तव के कदम खींचने के बाद मुकाबला कृतिका निषाद व राजेश पांडेय के बीच होगा। 25 जून को मतदान, मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी।

चुनाव अधिकारी श्रीप्रकाश मिश्रा ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाले मनोज कुमार त्रिपाठी के नाम वापस लेने के बाद हेमंत कुमार भाष्कर, सौरभ श्रीवास्तव व सुभाषचंद्र विश्वकर्मा के बीच चुनावी टक्कर होगी। महामंत्री पद पर अरुण प्रताप सिंह, रामकुमार व श्यामकुमार के बीच मुकाबला होगा। संयुक्त मंत्री पद पर नामांकन करने वाली अवंतिका सिंह ने नाम वापस ले लिया, अब इस पद पर दिलीप कुमार पाल व कीर्तिवर्मन के बीच चुनाव होगा। कोषाध्यक्ष पद पर भी छेदालाल के नाम वापस लेने के बाद संजीव कुमार श्रीवास्तव व श्याम लाल के बीच मुकाबला सिमट गया है। संगठन मंत्री के पद पर मनोज कुमार श्रीवास तथा विवेक कुमार सिंह के बीच मुकाबला होगा।

दूसरी ओर चतुर्थ श्रेणी संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर कौशल किशोर सिंह व रामजी सिंह के बीच, उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र बहादुर सिंह, रामनिहोर व संतोष कुमार कौशल मैदान में हैं, दूसरी ओर महामंत्री पद पर राजेश कुमार पाठक व उपमंत्री पद पर ध्रुवराम यादव इकलौते प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में होने की वजह से इनका निर्वाचन तय माना जा रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी