एटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामद

एटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामदएटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 06:22 AM (IST)
एटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामद
एटीएम क्लोनिग कर निकाले 40 हजार रुपये बरामद

अयोध्या : एटीएम क्लोनिग कर निकाले गए 40 हजार रुपये बरामद हो गए हैं। पुलिस की साइबर सेल की सक्रियता से पीड़ित को बड़ी राहत मिली है। फैजाबाद जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान अभिषेक कुमार यादव के खाते से 40 हजार रुपये अज्ञात व्यक्तियों ने पार कर दिए। अभिषेक की ओर से एसएसपी से इस मामले की शिकायत की गई। एसएसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल टीम को छानबीन की जिम्मेदारी सौंपी। जांच में पाया गया कि रुपये एटीएम क्लोनिग करके निकाले गए हैं। साइबर सेल टीम ने प्रयास करके सोमवार को पीड़ित का 40 हजार रुपये उसके खाते में वापस कराया।

ध्यान देने योग्य बातें

-खाता संबंधित जानकारी या ओटीपी किसी भी व्यक्ति से साझा न करें, बैंक इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगता है।

-एटीएम से रुपये निकालते समय अपने गुप्त कोड को छुपा कर ही प्रयोग करें।

-प्रयास करें कि जिस एटीएम में गार्ड मौजूद हो, उसी से ही पैसा निकालें।

- फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी