सेना ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस से पहले डोगरा रेजीमेंटल सेंटर की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। गुलाबबाड़ी में हुए आयोजन में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व नगर निगम के कर्मियों को सम्मानित किया गया.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:15 PM (IST)
सेना ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
सेना ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

अयोध्या: स्वतंत्रता दिवस से पहले डोगरा रेजीमेंटल सेंटर की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। गुलाबबाड़ी में हुए आयोजन में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व नगर निगम के कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज झा व सेना के अफसरों ने कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में आर्मी के बैंड ने देशभक्ति की छटा बिखेगी। डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के मिलिट्री बैंड ने सैन्य एवं देशभक्ति गीतों से कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी।

कोरोना योद्धा सम्मान पाने वालों में सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम आयुष चौधरी, सीओ सिटी अरविद चौरसिया, तहसीलदार सोहावल प्रमेश सोनकर, नायब तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी, कौशल श्रीवास्तव, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ एके सिंह, डॉ. आलोक यादव, डॉ फुजैल अहमद, डॉ. हुबलाल सरोज, डॉ अरविद श्रीवास्तव, डॉ. दीपक पांडेय, रामप्रकाश पटेल, किरण बेदी, शिवशंकर, कोरोना सेल प्रभारी सुरेश मिश्रा, दीपेंद्र विक्रम सिंह, संजय यादव, मनीष चतुर्वेदी, नगर निगम के हरीनाथ, रविशंकर, श्यामू अनिल व दिनेश को सेना की ओर से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी