बम फटने से युवक की हालत गंभीर

By Edited By: Publish:Sun, 22 Dec 2013 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2013 12:24 AM (IST)
बम फटने से युवक की हालत गंभीर

फैजाबाद : कैंट थाना क्षेत्र के तराई इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा बम फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष बच्चू सिंह ने बताया कि बम पानी में था। इस मामले में छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आशंका है कि सेना के अभ्यास के दौरान कुछ बम न दग कर मौके पर ही छूट जाते हैं।

गुप्तारघाट निवासी रामकुमार निषाद के 18 वर्षीय पुत्र विक्रम के हाथ में शनिवार को बम फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजनों ने बताया कि निर्मली कुंड के निकट वह मछली मारने गया था, जहां यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि जमीन पर पड़ा पुराना बम उठाकर उसे देखने लगा बम उसके हाथ से छूटकर नीचे गिर गया और दग गया लेकिन उसके साथियों की मानें तो विक्रम को पता नहीं था कि वह बम है। अपने बैठने के लिए उसने पत्थर उठाकर जैसे ही उस पर रखा तो बम दग गया। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोग एकत्र हो गए और विक्रम को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में विक्रम की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष बच्चू सिंह ने आशंका जाहिर की है कि बम संभवत: सेना के अभ्यास के दौरान निष्फल होकर कर पड़ा रह गया होगा और पानी के साथ बहकर नदी के किनारे पहुंच गया। फिलहाल अभी इस मामले की छानबीन की जा रही है कि बम आया कहां से।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी