डेढ़ लाख के पार पहुंचा जांच का आंकड़ा, 55 और मिले संक्रमित

सोमवार को जिले में कोरोना जांच की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई। कुल 2839 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें 55 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जांच का आंकड़ा एक लाख 50 हजार 101 हो गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 79 रही.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 10:27 PM (IST)
डेढ़ लाख के पार पहुंचा जांच का आंकड़ा, 55 और मिले संक्रमित
डेढ़ लाख के पार पहुंचा जांच का आंकड़ा, 55 और मिले संक्रमित

अयोध्या: सोमवार को जिले में कोरोना जांच की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई। कुल 2839 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 55 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जांच का आंकड़ा एक लाख 50 हजार 101 हो गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 79 रही। रामनगर कॉलोनी में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को शहर के रामनगर में सात व सरयू विहार कॉलोनी में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पूराबाजार के कृष्णानगर में तीन व नगर निगम क्षेत्र के घोसियाना, बछड़ा सुल्तानपुर, मीरनघाट व मसौधा ब्लॉक के बनवीरपुर में में दो-दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही शहर में सदरबाजार, अश्वनीपुरम्, आवास विकास, पद्मपुरी, हौसलानगर, खोजनपुर, मोतीबाग, जनौरा, बेनीगंज, आनंदविहार, शिवनगर, कोसलपुरी, मुमताजनगर, रानोपाली, गद्दोपुर में एक-एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मसौधा ब्लॉक के मिर्जापुर, पूरेकाशीनाथ, शारदापुरम्, कोटसराय, मधुपुर व बीकापुर के तिवारीपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। मयाबाजार ब्लॉक के गोसाईंगंज, अरवत, पूराबाजार के बाबा का पुरवा, आसिफबाग, रुदौली के नेवड़ी व बरांव में एक-एक व्यक्ति को जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6223 हो गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 5279 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से एक्टिव केस भी पहले की तुलना में कम हुए हैं। सोमवार को कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 868 रही।

chat bot
आपका साथी