सांसद के निजी सचिव सहित 53 मिले कोरोना संक्रमित

शुक्रवार को सांसद लल्लू सिंह के निजी सचिव सहित जिले में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तबीयत खराब होने पर उन्होंने शुक्रवार को अपनी जांच कराई जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया. वहीं सांसद लल्लू सिंह की दो दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर कोरोना की जांच हुई थी. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 11:19 PM (IST)
सांसद के निजी सचिव सहित 53 मिले कोरोना संक्रमित
सांसद के निजी सचिव सहित 53 मिले कोरोना संक्रमित

अयोध्या: शुक्रवार को सांसद लल्लू सिंह के निजी सचिव सहित जिले में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तबीयत खराब होने पर उन्होंने शुक्रवार को अपनी जांच कराई, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया। वहीं सांसद लल्लू सिंह की दो दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर कोरोना की जांच हुई थी। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। उनके अलावा मयाबाजार के तेलियागढ़ में दो, मसौधा स्थित बैंक कॉलोनी में चार, तारुन हाजार में दो, नगर निगम के पालकी खाना व झारखंडी व सोहावल के देवड़ीबाजार में दो-दो लोग संक्रमित मिल हैं। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के लालकुर्ती, जनौरा, मिर्जापुरम् कॉलोनी, जनौरा, कोरखाना, गायत्रीपुरम्, दामोदर धर्मशाला, महाजनी टोला, साकेतपुरी, बड़ा रमना, बलरामपुर हाउस, कौशलपुरी कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, शास्त्री नगर, नयाघाट में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं सोहावल के सुच्चितागंज, हरिग्टनगंज के दुबाली का पुरवा, सोहावल के पिलखावां, रुदौली के कुतुब जामापुर, पूराबाजार के ददेरा, पूरामड़ना, रौशननगर, बीकापुर के लुतफाबाद बछौली, कोतवाली बीकापुर, रौनाही थाना, मसौधा के गद्दोपुर, इनायतनगर थाना में एक-एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1432 हो गया है, हालांकि इनमें से 990 लोगों ने कोरोना से जंग जीत भी ली है और एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आई है। शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 420 रही।

chat bot
आपका साथी