परिणय सूत्र में बंधे 337 जोड़े

हजार रूपये का खर्च निर्धारित किया गया है। सामूहिक विवाह के लिए जिले को 150 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन प्रशासन ने लक्ष्य से दो गुना विवाह करवा वाहवाही लूटी। मसौधा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित समारोह में दो मुस्लिम जोड़ो का परंपरा के अनुरूप निकाल कराया गया। वर वधू को बीकापुर विधायक शोभा ¨सह, प्रतिनिधि डॉ. अमित ¨सह ने आशीर्वाद दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 11:55 PM (IST)
परिणय सूत्र में बंधे 337 जोड़े
परिणय सूत्र में बंधे 337 जोड़े

अयोध्या : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जिले में 337 जोड़े परिणयसूत्र के बंधन में बंध गए। जिले के 11 में से नौ ब्लॉकों पर विवाह समारोह आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर उपहार भेंट किया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को दस हजार रुपये का उपहार भेंट किया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित ¨सह ने बताया कि कन्या के खाते में 35 हजार की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी। बीडीओ को छह हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से धनराशि दी जाएगी। योजना के कोष से प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये का खर्च निर्धारित किया गया है। सामूहिक विवाह के लिए जिले को 150 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन लक्ष्य से दो गुना विवाह करवाने में कामयाबी मिली। मसौधा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित समारोह में दो मुस्लिम जोड़ों का परंपरा के अनुरूप निकाह करवाया गया। वर-वधू को बीकापुर विधायक शोभा ¨सह, प्रतिनिधि डॉ. अमित ¨सह ने आशीर्वाद दिया और उपहार भेंट किया। पूराब्लॉक में विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। मिल्कीपुर में एसडीएम केडी शर्मा, एडीओ पंचायत मिल्कीपुर विनोद कुमार ¨सह ने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत विनोद ¨सह, खंड विकास अधिकारी अमानीगंज पीयूष मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे। --------------------

सामूहिक विवाह का ब्यौरा

.........................

ब्लॉक संख्या

मसौधा 53

सोहावल 21

तारुन 28

बीकापुर 34

मिल्कीपुर 31

है¨रग्टनगंज 29

अमानीगंज 26

मयाबाजार 50

पूराबाजार 65

------------------------------

chat bot
आपका साथी