लगभग 70 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित

ह¨रग्टनगंज (फैजाबाद): मिल्कीपुर विद्युत सबस्टेशन के परसपुरसथरा फीडर पर लगभग 70 घंटे से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 11:44 PM (IST)
लगभग 70 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित
लगभग 70 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित

ह¨रग्टनगंज (फैजाबाद): मिल्कीपुर विद्युत सबस्टेशन के परसपुरसथरा फीडर पर लगभग 70 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली महकमे का कोई भी अधिकारी इस दु‌र्व्यवस्था की ओर मुखातिब नहीं हो रहा है। मंगलवार को मिल्कीपुर के विद्युत स्टेशन और लाइनमैन का मोबाइल बंद था। बुधवार को फीडर के लाइनमैन संजय ¨सह ने फोन पर बताया कि दोपहर से लाइन चल जाएगी, लेकिन शुक्रवार को भी लाइन चलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। बिजली उपभोक्ता सहदेव तिवारी, छेदीलाल, विनोद तिवारी, दिलीप पांडेय गयाप्रसाद, विपिन तिवारी आदि कहते हैं कि आखिर उपभोक्ता अपना दुखदर्द किसे बताएं? 36 घंटों से नहीं आई बिजली

बड़ागांव : विद्युत सब स्टेशन गोंडवा से संबंधित बड़ागांव फीडर के टाउन बड़ागांव में 27 जून से 28 जून की शाम तक कुल एक घंटे की भी विद्युत आपूर्ति नहीं हुई हैं। कई राउंड में मात्र कुछ मिनटों की ही आपूर्ति हुई हैं। लाइनमैन रवि ने बताया कि गोड़वा से बड़ागांव के बीच लगे हुए खंभे व तारों के नीचे लगाए गए लंबे व घने पेड़ हैं। तेज हवा चलने पर इन पेड़ों की डाल से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।

chat bot
आपका साथी