दो सौ आवेदकों का पीएम रोजगार सृजन केलिएसाक्षात्कार

फैजाबाद : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए खादी ग्रामोद्

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 12:05 AM (IST)
दो सौ आवेदकों का पीएम रोजगार सृजन केलिएसाक्षात्कार

फैजाबाद : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व खादी ग्रामोद्योग कमीशन बोर्ड से करीब दो सौ आवेदकों का ऋण के लिए साक्षात्कार हुआ। विकास भवन सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी अर¨वदमल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। अपराह़्न करीब पांच बजे तक दौ सौ आवेदकों का इंटरव्यू अधिकारियों ने लिया। पहले खादी ग्रामोद्योग कमीशन बोर्ड से ऋण के लिए आवेदन करने वालों का साक्षात्कार हुआ। उसके बाद खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के आवेदकों का इंटरव्यू हुआ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मधु मिश्रा के अनुसार करीब 25 लाख रुपये तक का ऋण आवेदक को बैंक से दिया जाएगा। अग्रणी बैंक प्रबंधक ओपी शुक्ल ने बताया कि ऋण उद्योग व सेवा क्षेत्र में व्यापार के लिए दिया जाएगा। शुक्ल के अनुसार साक्षात्कार में जिला विकास अधिकारी हवलदार ¨सह, खादी कमीशन लखनऊ से सुधीर कुमार भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को इसी कार्यक्रम के तहत उद्योग विभाग में ऋण के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी